पांच छक्के खाने वाले Yash Dayal का कुछ यूं बढ़ाया KKR ने हौसला, Rinku Singh भी बने मुश्किल समय में सहारा

0

नई दिल्ली,

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह नए सुपरस्टार बनकर उभरे हैं। लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के जमाकर रिंकू ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजा दिया है। हालांकि, केकेआर के बल्लेबाज की तूफानी बैटिंग का शिकार हुए गेंदबाज यश दयाल को यह पांच छक्के अब कई रात सोने नहीं देंगे।

यश के करियर पर लगा बदनुमा दाग

आईपीएल की शर्मनाक रिकॉर्ड बुक में यश का नाम हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। जब भी रिंकू के इन पांच सिक्स का जिक्र किया जाएगा, तो हर बार यश को गुजरात की इस हार का कसूरवार ठहराया जाएगा। घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने वाले यश के करियर पर वो बदनुमा दाग लग गया है, जिसका निशाना सालों-साल नहीं जाएगा।

यादगार जीत की जश्न में डूबी केकेआर की टीम ने दिल जीत लेना वाला ट्वीट करते हुए यश दयाल का हौसला बढ़ाया है। टीम ने अपने ट्वीट में लिखा, “चिन अप दोस्त, यह सिर्फ एक मुश्किल दिन था, ऐसा क्रिकेट के खेल में बड़े से बड़े खिलाड़ी के साथ भी होता है। तुम एक चैंपियन हूं यश और तुम जोरदार कमबैक करोगे।”

रिंकू ने भी किया यश को मैसेज

गुजरात के तेज गेंदबाज के खिलाफ पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने भी यश का हौसला बढ़ाया। उन्होंने इंडिया टुडे के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने मैच के बाद यश को मैसेज किया कि ऐसा क्रिकेट के खेल में होता रहता है और उन्होंने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here