सरवाड़/अजमेर
केकड़ी 14 अगस्त : वैष्णव बैरागी समाज के समाज बंधुओं ने बालमुकुंद वैष्णव के नेतृत्व में सोमवार को केकडी विधायक एवं गुजरात प्रभारी डॉ रघु शर्मा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें वैष्णव बैरागी समाज कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में विभिन्न समाजों के कल्याण बोर्ड का गठन किया गया । वैष्णव समाज के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार ने कई समाजों के बोर्डों का गठन किया गया है इसी को लेकर वैष्णव समाज का बोर्ड बनाया जाएवैष्णव समाज के लोगों ने केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आप अपने प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत करते हुए बोर्ड बनवाए। ज्ञापन में बताया कि वैष्णव बैरागी समाज अत्यंत पिछड़ा समाज है तथा तथा समाज की मुख्य आजीविका मंदिर पूजा करना है
पीढ़ियों दर पीढ़ी मंदिरों की पूजा अर्चना कर अपना परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। इस समाज के उत्थान के लिए राज्य सरकार को आगे आकर बोर्ड का गठन करना चाहिए ताकि समाज में सामाजिक एवं शिक्षा की जागृति हो सके इस पर विधायक डॉ रघु शर्मा ने वैष्णव समाज के लोगों को आश्वासन देते हुए हाथों हाथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर वैष्णव समाज के लिए बोर्ड बनाने की मांग की। वैष्णव समाज के लिए विधायक डॉ रघु शर्मा को 51 किलों की माला पहनाकर एवं साफा बधाकर स्वागत किया
इस मौके पर राधेश्याम वैष्णव ताजपुरा, बालमुकंद वैष्णव सूरजपुरा, गोपाल वैष्णव रणजीतपुरा , कृष्ण गोपाल वैष्णव बोगड़ा , ओमप्रकाश वैष्णव स्यार , नवल वैष्णव कोटडी , बजरंगदास वैष्णव बिड़ला , रमेश वैष्णव श्यामपुरा
शिवजी वैष्णव सरवाड़ ,अशोक वैष्णव बोराड़ा, शिव शंकर वैष्णव हिगतड़ा, घीसालाल वैष्णव गुजरवाड़ा ,विक्रांत वैष्णव, पवन वैष्णव कादेड़ा, कैलाश वैष्णव ,परमेश्वर वैष्णव अरनिया , बृजेशकिशोर वैष्णव बघेरा कालूराम वैष्णव मानपुरा ,दिनेश वैष्णव केकड़ी ,महावीर प्रसाद वैष्णव केकड़ी , जुगल किशोर वैष्णव केकड़ी सत्यनारायण वैष्णव सहित सैकड़ो समाज बंधु मौजूद थे।
रिपोट :शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment