Policewala
Home Policewala कांग्रेस की सरकार में योजनाओं के साथ ही सुरु हो जाता है घोटाला -श्रीकांत कटियार
Policewala

कांग्रेस की सरकार में योजनाओं के साथ ही सुरु हो जाता है घोटाला -श्रीकांत कटियार

मैहर सतना मध्य प्रदेश

भाजपा ने विकास किया उसी का जारी किया रिपोर्ट कार्ड


मैहर भारतीय जनता पार्टी मैं संगठन विस्तार और प्रवास को लेकर के पूरे मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं संगठनात्मक दृष्टि से उत्तर प्रदेश से विधायक का प्रवास काल मध्यप्रदेश में चल रहा है इस 7 दिनों की प्रवास यात्रा मैं अन्य प्रदेशों से आए विधायक गण मध्य प्रदेश सरकार की योजना एवं केंद्र सरकार की योजना व संगठन विस्तार को देखते हुए हर छोटी से छोटी चीजों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं वही मैहर विधानसभा में प्रवास पर पहुंचे उन्नाव विधानसभा के विधायक श्रीकांत कटियार पिछले 7 दिनों के लिए मैहर धाम सभा में प्रवास पर है जिन्होंने मैहर विधानसभा के चारों मंडल मैं लगातार अपना प्रवासी कार्यक्रम जारी रखा जिसको लेकर के संगठनात्मक चर्चा और पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात के साथ-साथ सरकार की योजना जन जन तक पहुंची उसको लेकर के पूर्व विधानसभा में भ्रमण किया जिसको लेकर के अपना अनुभव और सरकार के 20 साल के विकास का रिपोर्ट कार्ड आज पत्रकार वार्ता कर जनता के बीच रखा आज मैहर विधानसभा के होटल यश पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक श्रीकांत कटियार ने कांग्रेसियों पर धावा बोलते हुए कहा कि कि मैं पहले भी मैहर और मां शारदा देवी दर्शन करने आता था मां शारदा देवी तीरथ एक ऐसा स्थान है जहां दूर-दूर से लोग मां अपनी मुरादे पूरी करने आते हैं उत्तर प्रदेश से मैं अपने निवास स्थान से जब मेहर आया करता था तो सड़कों की हालत ऐसी खस्ता हालत होती थी जहां पर 10 10 12 12 घंटे का सफर तय करके हम मैहर पहुंचे थे आज देख जाए तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में जहां-जहां भी भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं और जहां नहीं भी हैं उन राज्यों में भी सड़कों का जाल बिछ चुका है आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर क्षेत्र में 4 लाइन सड़के सिक्स लाइन सड़के 24 घंटे बिजली सिंचाई के लिए पानी नहर जल परियोजना इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश में तो ऐसी योजनाएं हैं जिससे डायरेक्ट जनता को लाभ पहुंच रहा है पहले कांग्रेस की सरकार ने जनता के लिए जो भी योजना चलाई उसमें सिर्फ घोटाले होते थे सरकार की योजना तो बाद में चालू होती थी लेकिन उससे पहले ही उसमें करोड़ों का घोटाला हो जाता था जिसको अगर गिनना हो तो सारे मीडिया बंधु इस बात से परिपत्र को स्वयं जानते हैं कांग्रेस की योजनाओं के साथ ही उनके मंत्री विधायक सिर्फ घोटालों पर ही लग जाते थे जनता के विकास से उन्हें कोई लेना देना नहीं होता था आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता के लिए अनेकों योजना चालू की जिसकी जो निचले स्तर तक हर व्यक्ति विशेष के पास स्वयं खातों पर पहुंच रहा है इसके अतिरिक्त यहां की जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ निरंतर मिल रहा है मध्यप्रदेश में तीर्थ दर्शन योजना लाडली लक्ष्मी योजना बहना योजना सीखो कमाओ योजना रोजगार के आयाम और काशी विश्वनाथ और उज्जैन ओमकालेश्वर के तर्ज पर मां शारदा देव लोक का निर्माण कराकर बड़ी सौगात मैहर विधानसभा को मिली है इसके अतिरिक्त एकलव्य आवासी विद्यालय संत सिरोमणी रविदास आश्रम मैहर सिविल अस्पताल का निर्माण ट्रामा यूनिट सेंटर सीएम राइज स्कूल के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में महाविद्यालय खोलकर सरकार ने बड़ी सौगात दी है इसके अतिरिक्त मीडिया कर्मियों के सवालों का विस्तार पूर्वक जवाब भी दिया गया जिसको लेकर के पूर्व विधायक मोतीलाल तिवारी ने भी कांग्रेस के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि हमने जो विकास किया है उसका रिपोर्ट कार्ड जारी किया है कांग्रेस ने अगर कुछ किया है तो वह भी उस चीजों को सार्वजनिक करें इस अवसर पर कमलेश सुहाने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में कई सीटों पर अपने प्रत्याशी को की लिस्ट जारी कर दी है लेकिन कांग्रेसमें अफरा-तफरी मची हुई है
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक मोतीलाल तिवारी संगठन प्रभारी श्री बृजेश चौरसिया मैहर विधानसभा के प्रभारी कमलेश सुहाने वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृपाल पटेल मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी कैलाश गौतम देवेंद्र पांडे श्रीमती विजया चोपड़ा श जयंती में तिवारी जितेंद्र शुक्ला सावन जायसवाल जिला मीडिया सह प्रभारी के साथ मैहर विधानसभा के सभी वरिष्ठ युवा पत्रकार साथी उपस्थित रहे.

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...