प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 17/09/2024 को श्री रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, 02 बटालियन, के.रि.पु.बल के दिशा निर्देशानुसार द्वितीय वाहिनी के वाहिन मुख्यालय व सभी समवाय स्थल क्रमशः रामाराम, चिंतागुफा, मुर्कराजकोण्डा व दुलेर में भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पूजा-अर्चना किया गया। विदित है कि आज के दिन को विश्वकर्मा जयंती व विश्वकर्मा दिवस के नाम से भी जाना जाता है, जो ब्रह्मांड दिव्य वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा पूजा के लिए समर्पित है। प्रचलित मान्यताओं के अनुसार इस दिन लोग अपने-अपने वाहन, मशीन, औजार, हथियार व कलपुर्जे आदि की पूजा करते है। इस अवसर पर द्वितीय वाहिनी केरिपुबल के द्वारा परिवहन परिसर मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें द्वितीय वाहिनी के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों व जवानें के द्वारा पूरे हर्षो उल्लास के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा जी का आह्वान किया गया। इसके साथ ही वाहिनी मुख्यालय परिसर शबरीनगर सुकमा में प्रसाद का वितरण किया गया एवं सभी अतिथियों के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई, जिसके तहत कैम्प के आस-पास के गॉवों के लगभग 122 युवाओं, युवतियों, पुरूषों, बुजूर्गो, महिलाओं व बच्चों आदि को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
इस मौके पर द्वितीय वाहिनी केरिपुबल के श्री अनामी शरण, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ नितेश नानाजी वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी (ओ. जी), श्री राकेश कुमार ठाकुर सहा0 कमा0, श्री ज्ञानेश प्रताप सिंह, सहा0 कमा0, के.रि.पु.बल एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे।
अंत में श्री रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, 02 बटालियन, के.रि.पु.बल ने वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों, सभी समवाय अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों व जवानों को भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा को सफल बनाने के लिए अभिवादन किया तथा उनके और उनके बच्चों के उज्चवल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीए।
पुलिस वाला न्यूज़ सुकमा
Leave a comment