फिरोजाबाद
फिरोजाबाद:- नगर के विद्यालय एस आर के इंटर कॉलेज फिरोजाबाद में जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन, विद्यालय के प्रधानाचार्य डी पी एस राठौर एवं प्रवक्ता शिव कुमार सिंह के संयोजन में विद्यालयी स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। सभी मॉडलों का अवलोकन सतेन्द्र कुमार जैन सोली, अश्वनी कुमार जैन, डी पी एस राठौर, योगेन्द्र सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस विद्यालय प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न मॉडल समय सूचक मापक यन्त्र, ज्वालामुखी, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, स्ट्रीट लाइट, प्रदूषण मॉडल, पेरिस्कोप, किडनी मॉडल, स्वच्छता मॉडल, सोलर मॉडल आदि बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के कार्य की सराहना एवं साथ ही मॉडलों में नवाचार के कार्य की प्रेरणा प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सतेन्द्र जैन सोली ने विद्यार्थियों के मॉडलों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण में वृद्धि कराने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य, जिला समन्यवक अश्वनी जैन एवं समस्त विद्यालय परिवार के कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डी पी एस राठौर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। सभी विद्यार्थियों, प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम प्रभारी को जिला विज्ञान क्लब की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में आलोक गुप्ता, अनिल शर्मा, शिव कुमार सिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
Leave a comment