हरदा,मध्यप्रदेश
प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गुरूवार को हरदा जिले के रहटगांव में एकलव्य आवासीय विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होने विद्यालय की छात्राओं से चर्चा की और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने तथा अपने गुरूजनों व माता पिता का हमेशा सम्मान करने की सीख दी। लगभग 27 करोड़ रूपये लागत से निर्मित एकलव्य स्कूल के लोकार्पण के बाद राज्यपाल श्री पटेल ने नवनिर्मित भवन का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होने उपस्थित छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि वे मिलजूल कर रहे और अपने स्कूल तथा अपने माता पिता व गुरूजनों का नाम रौशन करें।
इस अवसर पर कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी विद्यार्थी इस विद्यालय में अध्ययन करेंगे तथा उन्हें विद्यालय में गुणवत्ता युक्त आवासीय सुविधा, भोजन व शिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र डी.डी. उइके, विधायक टिमरनी संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा, पुलिस उपमहानिरीक्षक नर्मदापुरम् जगत सिंह राजपूत, कलेक्टर ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, वन मण्डलाधिकारी अंकित पाण्डे सहित विभिन्न अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
रिपोर्ट तरुण सराफ
Leave a comment