Policewala
Home Policewala अवैध नशीली कफ सिरप के विरूद्ध की गई कार्यवाही
Policewala

अवैध नशीली कफ सिरप के विरूद्ध की गई कार्यवाही



जिला सतना मध्य प्रदेश

02 आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

घटना विवरण :- पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में लगातार व सतत् अवैध मादक पदार्थ के तस्करो एवं अवैध शराब माफियाओ के विरूद्ध लगातार थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही करने के तारतम्य में विश्वसनीय सूत्रो के माध्यम से अवैध नशीली कफ सिरप की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या) सतना श्रीमती ख्याति मिश्रा के निर्देशन में उप निरी संदीप चतुर्वेदी थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर रामपुर बाघेलान बाईपास विधायक जी के घर के पास हाइवे तिराहा पर नाकाबंदी कर रेड कार्यवाही की गई । दौरान रेड कार्यवाही आरोपी संजू उर्फ सतेन्द्र साकेत पिता श्यामलाल साकेत उम्र 21 वर्ष एवं शिवम चौधरी पिता चन्द्रपाल चौधरी उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी सकरिया चौकी बाबूपुर थाना कोलगवाँ जिला सतना (म.प्र.) को पकड़ा गया जिसके अधिपत्य के बिना नंबरी नीली रंग की अपाचे मोटर सायकल में रखी सफेद रंग के बोरी में 35 शीशी अवैध नशीली आनरेक्स कफ सिरप कीमती लगभग 5250 /- रू की जब्त की गई, आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध थाना रामपुर बाघेलान में अपराध क्रमांक 418 / 2023 धारा 8बी,21,22 NDPS Act 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है । गिरफ्तारसुदा आरोपियो को न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल सतना निरूद्ध किया गया है ।

गिरफ्तार सुदा आरोपी का नाम पताः – (1) संजू उर्फ सतेन्द्र साकेत पिता श्यामलाल साकेत उम्र 21 वर्ष एवं (2) शिवम चौधरी पिता चन्द्रपाल चौधरी उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी सकरिया चौकी बाबूपुर थाना कोलगवाँ जिला सतना (म.प्र.)

जब्त सामग्री– 35 शीशी अवैध नशीली आनरेक्स कफ सिरप कीमती 5250/- रू. अपाचे मोटर सायकल कीमती लगभग 01 लाख रूपये

सराहनीय भूमिका :- उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक संदीप चतुर्वेदी थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, उप निरी. जीतेन्द्र शर्मा, सउनि देवप्रकाश पाण्डेवा, प्र.आर. राजबहादुर सिंह, प्र.आर. प्रदीप पाण्डेय, आर अनूप मिश्रा, आर अमित दुबे आदि की सराहनीय भूमिका रही है ।

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...