- Share
- क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में बहुचर्चित अनिल दीक्षित हत्याकाण सहित कुल 03 प्रकरण में फरार, दुर्लभ कश्यप गैंग से जुड़ा शातिर 03 हजार का इनामी आरोपी धराया।&url=https://policewala.org.in/?p=15391" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में बहुचर्चित अनिल दीक्षित हत्याकाण सहित कुल 03 प्रकरण में फरार, दुर्लभ कश्यप गैंग से जुड़ा शातिर 03 हजार का इनामी आरोपी धराया। https://policewala.org.in/?p=15391" target="_blank" rel="nofollow">
इंदौर मध्यप्रदेश
आरोपियों के द्वारा थाना हीरानगर क्षेत्र में उक्त बहुचर्चित हत्याकांड को दिया था अंजाम।
आरोपी के द्वारा हत्या के प्रकरण के मुख्य 02 गवाह को बयान बदलने के लिए अपशब्द कहते हुए “जान से मरने की दी गई थी धमकी” ।*शातिर आरोपी उक्त तीनो प्रकरणों में फरार होकर, स्थान बदलते हुए छुपकर काट रहा था फरारी।
आरोपी के विरुद्ध थाना हीरनगर , तेजाजी नगर, एरोड्रम, मल्हारगंज में हत्या, जान से मरने की धमकी, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट के कुल 06 अपराध पहले से हैं पंजीबद्ध।
इंदौर- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु क्राइम ब्रांच टीम द्वारा लगातार गंभीर प्रकरणों में फरार आरोपी की धरपकड़ की जा है, इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान *क्राईम ब्रांच की टीम को थाना हीरानगर के अपराध धारा 307, 302, 120 बी भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट में उदघोषित आरोपी,के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना हीरनगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर (1).आरोपी सौरभ उर्फ बिट्टू गोड निवासी कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर*को घेराबंदी कर पकड़ा ।
आरोपी के द्वारा अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर थाना हीरानगर क्षेत्र में अनिल दीक्षित को गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसपर परिजनों के द्वारा थाना हीरानगर में अपराध पंजीबद्ध कराया गया था।
उक्त प्रकरण में मृतक के 02 परिजनो (गवाह) को बयान बदलने के लिए आरोपी के द्वारा अपशब्द एवं जान से मारने धमकी देने पर फरियादीयो के द्वारा थाना एरोड्रम एवं थाना मल्हारगंज में धारा 294, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था।
उक्त तीनों प्रकरणों में आरोपी फरार था एवं हत्या के प्रकरण में 03 हजार रुपए इनाम की उद्घोषणा भी की गई थी, जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध थाना हीरानगर पुलिस द्वारा विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment