नेशनल ब्यूरो
कोच्चि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 25 अप्रैल को कोच्चि को वाटर मेट्रो की सौगात देने जा रहे हैं। जो कि देश की ही नहीं बल्कि एशिया की पहली वाटर मेट्रो होगी। वाटर मेट्रो दूसरी मेट्रो से अलग है, यह पटरियों पर नहीं बल्कि पानी पर चलती है।
इस परियोजना में 23 वाटर बोट्स और 14 टर्मिनल होंगे, जिनमें से 4 टर्मिनल शुरू हो चुके हैं। परियोजना पूरी हो जाने पर सर्विस में 78 बोट्स और 38 टर्मिनल होंगे।
इस मेट्रो बोट की कीमत 7 करोड़ है जबकि पूरी परियोजना की लागत लगभग 747 करोड़ है। इस बोट में कई फीचर्स हैं और एक बार में इसमें 100 लोग यात्रा कर सकते हैं ।
( राजीव खरे नेशनल ब्यूरो)
Leave a comment