नगर परिषद मानपुर में दिनांक 21/04/023 दिन गुरुवार को परिषद की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रस्ताव को लेकर महत्वपूर्ण बिंदु बजट से संबंधित था जिसको सर्वसम्मति से सभी पार्षदों ने हरी झंडी दिखा दी है एजेंडा में शामिल कुछ बिंदु ऐसे भी थे जो सीधे जनता से सरोकार रखते हैं जिसमें संपत्ति कर महत्वपूर्ण बिंदु था संपत्ति कर इस वित्तीय वर्ष में नगर परिषद मानपुर की जनता से वसूला जाएगा परिषद में इस एजेंडे पर चर्चा की गई तो वहां पर वार्ड नंबर 9 की पार्षद खुशबू गुप्ता ने इस एजेंडे पर अपनी असहमति दर्ज कराई और कहा कि मैं नगर परिषद मानपुर की जनता को देखती हूं और समझती हूं ज्यादातर लोग यहां पर किसान और गरीब मजदूर व्यक्ति हैं वह व्यक्ति संपत्ति कर अभी देने में सक्षम नहीं हैं इसीलिए इस वित्तीय वर्ष में किसी भी प्रकार का संपत्ति कर(टैक्स) न लिया जाए पार्षद खुशबू गुप्ता के साथ 3 और भी पार्षदों ने इस एजेंडे पर असहमति दर्ज कराई हालाकि एजेंडा बाद में पास हो गया क्योंकि पार्षदों की संख्या ज्यादा संपत्ति कर वसूलने के पक्ष में थे अध्यक्ष एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी के हस्ताक्षर के बाद यह प्रस्ताव पारित हुआ।
*रिपोर्ट कुलदीप गुप्ता*
Leave a comment