Policewala
Home Policewala फिरोजाबाद क्लब में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सम्मान समारोह कार्यक्रम सेवा न्यास वृद्ध जन समिति के द्वारा किया गया
Policewala

फिरोजाबाद क्लब में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सम्मान समारोह कार्यक्रम सेवा न्यास वृद्ध जन समिति के द्वारा किया गया

फिरोजाबाद

जिसमें नगर के वरिष्ठ गढ़मान्य नागरिक, सामाजिक,व महिलाएं मौजूद रहे
कार्यक्रम में 90 वर्ष से ऊपर के पांच वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया जिसमें एक महिला का भी सम्मान हुआ,
1, 95 वर्षीय रामबाबू जी,
2, 90 वर्षीय घमंडी लाल गुप्ता जी,
3, 90 वर्षीय पंडित रामदेव जी,
4, सुरेश बंसल जी,
5, श्रीमती विजय रानी जैन,का
सदन में मौजूद सभी (वृद्धजन समिति)के पदाधिकारी ने फिरोजाबाद जनपद के वरिष्ठ नागरिकों का माला पगड़ी शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया और सदन में मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर बुजुर्गों का उत्साह वर्धन किया,


इस कार्यक्रम में मुझको भी अपने विचार रखने का मौका मिला जिसके लिए वृद्धजन समिति का शुक्रिया अदा किया और कहां के कार्यक्रम और विशाल तरीके से होने चाहिए ताकि आजकल नौजवानों में जागरूकता हो के हमारे बुजुर्गों ने इस देश की तरक्की में कितना बड़ा योगदान दिया है इसलिए उनके सम्मान हो रहे हैं
ताकि यह नौजवान अपने नगर अपने जिले अपने प्रदेश और देश के लिए आज अच्छे काम करें तो आने वाले समय में इनका सम्मान नई पीढ़ी करें,


कार्यक्रम के संयोजक देवी चरण अग्रवाल जी,
अध्यक्ष जैन विद्वान वरिष्ठ अधिवक्ता अनूपचंद जैन जी, कोषाध्यक्ष मुकेश मामा जी,महामंत्री द्विवेदी मोहन शर्माजी, सचीव उमाकांत पचौरी जी, उपाध्यक्ष केशव लहरी जी, कार्यवाहक अध्यक्ष हनुमान प्रसाद गर्ग जी, संयुक्त सचिव राकेश शर्मा चुन्नू जी, ऑडिटर अनिल गर्ग जी,हरबंस शर्मा जी,सतवीर गुप्ता जी,पार्षद प्रमोद कुमार राजोरिया जी, कल्पना राजोरिया जी, नीता पांडे जी, नगर के गढ़मान्य वरिष्ठ नागरिक गढ़ मौजूद रहे
सभी ने न्याय सेवा वृद्ध जन समिति के सभी पदाधिकारी का शानदार प्रोग्राम के लिए प्रशंसा की

रिपोर्ट-एम के शर्मा फिरोजाबाद

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और बूंदी ने खोली पोल

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और...

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)...