नारायणपुर
माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में जिले के लब-डब प्ले स्कूल नारायणपुर में बसंत पंचमी का कार्यक्रम हर्षोंउल्लास से मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था के प्रांगण में स्थापित प्रतिमा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा कर समस्त छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा धूप-दीप एवं माल्यार्पण करते हुए माता सरस्वती की आरती की गई। आगे स्कूल के संचालक विक्रम हालदार के द्वारा छात्रों को अपने माता-पिता का सदैव सम्मान करने की बात कही। इस अवसर पर छात्रों को प्रथम पूज्य गुरु अपने माता -पिता एवं गुरुजनों का सदैव आदर सत्कार करने के लिए प्रेरित करते हुए हमेशा माता पिता की बात मानने एवं सत्मार्ग में चलने के लिए कहा गया। संस्था के संचालक विक्रम हालदार ने बसंत पंचमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी छात्रों को प्रतिदिन अपने माता – पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लेने को कहा। बसंत पंचमी के इस अवसर पर स्कूल में भंडारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त शिक्षक गण एवं भारी संख्या में छात्रों के पालक गण उपस्थित रहे।
गणेश वैष्णव
Leave a comment