टीकमगढ़- श्री राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव परिवार के सदस्यों ने नजरबाग परिसर में बनी दरगाह पर चादर चढ़ाकर मुस्लिम समाज के लोगों को श्री राम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं । इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भी श्री राम जन्मोत्सव परिवार के सदस्यों को राम जन्मोत्सव की बधाई दी । दरअसल नजरबाग परिसर में श्री रामराजा का मंदिर और मुस्लिम समाज की दरगाह आमने – सामने हैं । यहां सालों से परंपरा है कि हिंदू समाज का कोई त्योहार होने पर दरगाह पर पूजा – अर्चना की जाती है और अगर मुस्लिम समाज का त्योहार होने पर मुस्लिम समाज के लोग मंदिर में रोशनी कर पूजा – अर्चना करते हैं । इसी परंपरा का पालन करते हुए श्री राम जन्मोत्सव परिवार के सदस्य भी रामनवमी के दिन दरगाह पर चादर चढ़ाकर इबादत करते हैं । साथ ही शहर के लोगों को हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देते हैं । नजरबाग मंदिर के पुजारी सुरेंद्र मोहन द्विवेदी ने बताया कि पिछले कई सालों से नजरबाग परिसर में यही परंपरा चली आ रही है । यहां हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग एक – दूसरे के त्योहार पर मंदिर और दरगाह में पूजा – अर्चना कर आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाते हैं । इतना ही नहीं मुस्लिम समाज के लोग भी श्री राम नवमी की प्रभात फेरी के दौरान राम भक्तों का जगह – जगह स्वागत कर श्री राम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हैं
सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़।
Leave a comment