Policewala
Home Policewala अवैध कबाड के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली पुलिस का प्रहार |
Policewala

अवैध कबाड के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली पुलिस का प्रहार |

– प्रेस विज्ञप्ति ::-

थाना सिटी कोतवाली

जिला बिलासपुर(छ.ग.)

जप्त कबाड लोहे की वजनी करीबन 250 किलो कुल कीमती 5000 रू को किया गया जप्त |

गिर, आरोपी :-

01. – दीपक कुमार साहू पिता रमेश साहू उम्र 28 वर्ष निवासी शिव चौक कतियापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. ।

गिरफ्तारी दिनांक – 05.01.2025

ममाले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान राजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा लगातार कबाडीयों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 04.01.25 को पुराना बस स्टैण्ड के पास आरोपी दीपक कुमार साहू बिलासपुर के पुराना बस स्टैण्ड के पास अपने कब्जे में अवैध कबाड रखा हुआ पाया गया इस संबंध में बील प्रस्तुत करने तथा गुमास्ता लायसेंस पेश करने नोटिस दिया गया जो बील व गुमस्ता लायसेंस नहीं होना बताया, अवैध रूप से लोहे का राड-60 किलो, एंगल – 50 किलो लोहे स्क्रेब – 70 किलो. कुलर जाली- 70 किलो कुल वजनी 250 किलो कबाड कीमती 5000 रू. को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष धारा 35 (3) बीएनएसएस / 303 (2) बीएनएस के तहत विधिवत जप्त कर कार्यवाही की गई। आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 170 बीएनएसएस के तहत दिनांक 05.01.24 को गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेस के समक्ष पेशकर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय, उनि चंदन सिंह मरकाम, आर सैय्यद नूरूल एवं गोकूल जांगडे एवं धीरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा है।

क्राइम ब्यूरो राजा जंकयानी
जिला ब्यूरो शंकर अधीजा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

निशुल्क चर्म एवं कुष्ठ रोग शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल चंदेरी में किया गया

  45 मरीजों का डा शाक्य ने किया परीक्षण चंदेरी मुख्य चिकित्सा...

बुआ सास और चाचा ससुर को चाकूओं से किया गंभीर रुप से घायल

माँ को बचाने आये बारह वर्ष के साले कीजीजा ने की चाकू...

वन विभाग और इको टूरिज्म बोर्ड की संयुक्त पहल से आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम

डिंडौरी मध्यप्रदेश शहपुरा। वन मंडल डिंडौरी के तहत परिक्षेत्र शहपुरा के बीट...

डिंडौरी मे प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक संपन्न, शिक्षा सत्र 2025-26 को लेकर हुए अहम निर्णय

डिंडौरी मध्यप्रदेश डिंडोरी। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह की अध्यक्षता...