- Share
- इंजीनियर दिवस विशेष -एक ऐसा युवा जिन्होंने इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत समाजसेवा को चुना&url=https://policewala.org.in/?p=46667" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- इंजीनियर दिवस विशेष -एक ऐसा युवा जिन्होंने इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत समाजसेवा को चुना https://policewala.org.in/?p=46667" target="_blank" rel="nofollow">
लोकेशन उमरिया
रिपोर्ट इनायत अहमद
इंजीनियर दिवस विशेष -एक ऐसा युवा जिन्होंने इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत समाजसेवा को चुना
नौ सालों से लगातार निस्वार्थ भाव से कर रहे समाज सेवा जागरूकता की जगा रहे अलख
उमरिया – सफलता तो हर शख्स प्राप्त करना चाहता है, पर निस्वार्थ समाज सेवा कुछ लोग ही करते हैं ऐसा ही कुछ उमरिया जिले विकासखंड पाली के निवासी युवा हिमांशु तिवारी जिनकी उम्र मात्र 26 साल है। 23 साल की उम्र में माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के उपरांत अपना पूरा ध्यान समाज सेवा की ओर केंद्रित कर दिया। हिमांशु तिवारी के द्वारा 9 सालों से लगातार निस्वार्थ भाव से समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है।
माइनिंग इंजीनियर की पढ़ाई करने वाले युवा हिमांशु तिवारी ने बताया कि लोगो की ऐसी परिस्थितियां देखकर उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने का फैसला किया। माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के उपरांत समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने की बात परिवार में हुई। प्रारंभ में परिवार के लोग तैयार नहीं थे। धीरे धीरे उनका साथ मिला और कारवां बढ़ता चला गया। वर्ष 2017 में युवा टीम का गठन हुआ। वर्तमान में युवा टीम के 14 विंग अलग अलग क्षेत्र काम कर रहे है। इसमें स्वास्थ्य सेवा मित्र, रक्त सेवा मित्र, दिव्यांग सेवा मित्र, स्वच्छता मित्र , मूक पशु सेवा मित्र, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, जरूरतमंद आदिवासी बच्चों को निशुल्क शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य शिविर,खेल शिविर ,जल गंगा संवर्धन अभियान,एक पेड़ मां के नाम,नशा मुक्त भारत,स्कूल चले हम अभियान व अनेको जागरूकता अभियानों को जिले भर में आयोजित कर लोगों को जागरूक व शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।इनके कार्यों की जिले के वासियों ने सराहना की है।
Leave a comment