Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु धमतरी पुलिस की अभिनव पहल – आवारा मवेशियों को पहनाए जा रहे रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट</span>
Policewala

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु धमतरी पुलिस की अभिनव पहल – आवारा मवेशियों को पहनाए जा रहे रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट

धमतरी
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु धमतरी पुलिस की अभिनव पहल – आवारा मवेशियों को पहनाए जा रहे रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट

मानव जीवन एवं पशुधन की सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा – रात के समय सड़क पर बढ़ेगी दृश्यता

एसपी.धमतरी के निर्देशानुसार धमतरी पुलिस यातायात प्रभारी उनि.खेमराज साहू एवं उनकी टीम द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत सड़क मार्ग में खड़े, बैठे एवं घूमने वाले आवारा मवेशियों के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाए जा रहे हैं।

रेडियम बेल्ट लगाने का उद्देश्य-:

अंधेरे व रात के समय वाहन चालकों को सड़क पर मौजूद मवेशी दूर से ही स्पष्ट रूप से दिखाई दें।

सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली जन-हानि एवं पशुधन की हानि को रोका जा सके।

यातायात को सुचारु एवं सुरक्षित बनाना।

◆ रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन गुजराती संघ एवं पशुधन विकास विभाग द्वारा भेंट किए गए हैं। इनका प्रयोग कर यातायात पुलिस ने एक नवाचार के रूप में सुरक्षा उपायों को और प्रभावी बनाया है।

यातायात पुलिस की अपील

यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि–

रात्रि के समय तेज गति (ओवरस्पीड) से वाहन न चलाएँ।

वाहन चलाते समय अपर-डीपर लाइट का प्रयोग अवश्य करें।

सड़क पर बैठे या खड़े मवेशियों को देखकर सावधानी बरतें एवं धैर्य से वाहन चलाएँ।

धमतरी पुलिस की यह पहल न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में सहायक होगी, बल्कि मानव जीवन एवं पशुधन की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। यह एक सामाजिक और मानवीय जिम्मेदारी की दिशा में उठाया गया प्रशंसनीय कदम है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पुलिस ने लोगों के बीच जाकर किया जनसंवाद

कटनी/बहोरीबंद निरीक्षक थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया व्दारा बहोरीबंद थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम...

हथियारों के जखीरे के साथ आरोपी तस्कर, पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर की गिरफ्त में।

हथियारों के जखीरे के साथ आरोपी तस्कर, पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर की...

“उत्कृष्ट अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी”– रीना मालपानी

“उत्कृष्ट अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी”– रीना मालपानी इंदौर मध्य प्रदेश भाषा की...