- Share
- पत्रकार को बेटी पर भूत-प्रेत का साया बताकर ढोंगी तांत्रिक ने ठगे 8.50 लाख, आरोपी परिवार सहित फरार&url=https://policewala.org.in/?p=46676" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- पत्रकार को बेटी पर भूत-प्रेत का साया बताकर ढोंगी तांत्रिक ने ठगे 8.50 लाख, आरोपी परिवार सहित फरार https://policewala.org.in/?p=46676" target="_blank" rel="nofollow">
पत्रकार को बेटी पर भूत-प्रेत का साया बताकर ढोंगी तांत्रिक ने ठगे 8.50 लाख, आरोपी परिवार सहित फरार
बिलासपुर, 15•9•25
अंधविश्वास की आड़ में ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक पत्रकार को उसकी बेटी पर भूत-प्रेत का खतरा बताकर एक ढोंगी तांत्रिक और उसके परिवार ने 8 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मुख्य आरोपी तांत्रिक, उसकी पत्नी और एक अन्य सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
क्या है पूरा मामला?
सिविल लाइन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जबड़ापारा, बिलासपुर के निवासी और “पुलिसवाला न्यूज़” में पत्रकार शंकर अधीजा ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में वह नेहरू नगर गणेश चौक स्थित अमृतवेला सत्संग सेंटर जाया करते थे। वहीं उनकी मुलाकात रामावेली निवासी दीपक केवलानी, उसकी पत्नी कोमल केवलानी और उनके सहयोगी अजय भैरवानी से हुई।
भरोसा जीतने के लिए चमत्कारों का ढोंग
पीड़ित के अनुसार, दीपक केवलानी ने उनका विश्वास जीतने के लिए ढोंग रचना शुरू किया। वह उन पर पानी छिड़कता और पिलाता था, जिससे रहस्यमयी तरीके से गुलाब जैसी खुशबू आती थी। इस काम में उसकी पत्नी कोमल और साथी अजय भी उसका साथ देते थे। जब शंकर का भरोसा उन पर गहरा हो गया, तो तीनों ने उनके घर आना-जाना शुरू कर दिया।
डर का जाल बुनकर की ठगी
आरोपियों ने एक सोची-समझी साजिश के तहत ठगी को अंजाम दिया। जब भी वे पीड़ित के घर आते, अजय भैरवानी चुपके से छत पर चला जाता। इसके बाद वे शंकर को छत पर ले जाकर लाल कपड़े में बंधी पोटली जैसी चीजें दिखाकर डराते थे। उन्होंने दावा किया कि उनके घर में भूत-प्रेत का साया है और उनकी बेटी की जान को खतरा है। इस बाधा को दूर करने के लिए उन्होंने सत्संग स्थान पर विशेष पूजा-पाठ करने की सलाह दी।
किश्तों में वसूले साढ़े आठ लाख
इस ढोंगी तांत्रिक ने पीड़ित को पूरी तरह अपने जाल में फंसा लिया था।
1 जुलाई 2024: पूजा-पाठ के नाम पर पहली बार 2 लाख 50 हजार रुपये नकद लिए गए।
इसके बाद 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए गए।
फिर एक अन्य काम का बहाना बनाकर 1 लाख रुपये और लिए गए।
इसी तरह अलग-अलग किश्तों में झांसा देकर कुल 8 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।
पीड़ित शंकर अधीजा ने बताया कि उन्होंने यह रकम जुटाने के लिए अपनी पत्नी के जेवर तक गिरवी रख दिए।
आरोपी का है आपराधिक इतिहास
मुख्य आरोपी दीपक केवलानी का यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी उस पर सिंधी समाज के लोगों के साथ सत्संग की आड़ में भूत-प्रेत का डर दिखाकर लाखों रुपये ठगने का आरोप लग चुका है। उस समय भी पुलिस ने पीड़ितों की रिपोर्ट पर दीपक केवलानी को गिरफ्तार किया लेकिन मुचलका जमानत पर बाहर आ गया, उसने फिर से लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया।
5साल पूर्व पुणे में भी डांस क्लास की आड़ में आरोपी ने अच्छी बड़ी राशि की ठगी की थी।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, तलाश जारी
पीड़ित पत्रकार की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी दीपक केवलानी, कोमल केवलानी और अजय भैरवानी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। यह घटना समाज में अंधविश्वास के नाम पर हो रही ठगी को एक बार फिर उजागर करती है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment