- Share
- क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अन्तर्राजीय अवैध मादक पदार्थ चरस तस्कर गिरफ्तार।&url=https://policewala.org.in/?p=46541" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अन्तर्राजीय अवैध मादक पदार्थ चरस तस्कर गिरफ्तार। https://policewala.org.in/?p=46541" target="_blank" rel="nofollow">
क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अन्तर्राजीय अवैध मादक पदार्थ चरस तस्कर गिरफ्तार।
इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी के कब्जे से 2.241 किलोग्राम अनुमानित अंतराष्ट्रीय कीमत 30-50 लाख रुपये प्रति किलोग्राम जप्त
आरोपी का, सस्ते दामों पर चरस शहर में लाकर, चरस का नशा करने वाले लोगों को अधिक दामों पर चरस ड्रग्स बेचना का था इरादा ।
आरोपी के विरुद्ध इंदौर शहर के अलग अलग थानों में शराब तस्करी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ तस्करी के एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।
गाँजा तस्करी के दो प्रकरणों में आरोपी साकीर सजा भी काट चुका है ।
अपराध क्रमांक 162/2025 धारा- 8/20
घटनास्थल-पोलोग्राउंड पुल के पास एमआर-4 रोड इंदौर
आरोपी का नाम :(1)साकिर हुसैन उम्र 60वर्ष निवासी 244 सेक्टर ई चंदननगर इंदौर
जब्त माल का विवरण : 2.241 किलोग्राम “चरस”।
घटना का विवरण :- इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच इंदौर को निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते पोलो ग्राउंड पुल के पास MR4 रोड पर एक व्यक्ति लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन तरफ से आता दिखा जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम साकिर हुसैन उम्र 60 वर्ष निवासी सेक्टर ई 244 चंदन नगर इंदौर बताया
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया जल्द रुपये कमाने की नियत से अवैध मादक पदार्थ देश के अलग अलग राज्यो से चरस सस्ते दामो में खरीदीकर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों को इंदौर शहर में बिक्री करने का कार्य करना कबूला है।आरोपी के कब्जे से 2.241 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ “चरस” जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 162/25 धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विस्तृत पूछताछ कर के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment