- Share
- थाना पाटन चौकी नुनसर अंतर्गत वेयर हाउस का ताला तोडकर टैक्टर की बैटरी, कृषि उपकरण आदि चुराने वाला आरोपी एवं चुराया हुआ सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार&url=https://policewala.org.in/?p=46546" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- थाना पाटन चौकी नुनसर अंतर्गत वेयर हाउस का ताला तोडकर टैक्टर की बैटरी, कृषि उपकरण आदि चुराने वाला आरोपी एवं चुराया हुआ सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार https://policewala.org.in/?p=46546" target="_blank" rel="nofollow">
थाना पाटन चौकी नुनसर अंतर्गत वेयर हाउस का ताला तोडकर टैक्टर की बैटरी, कृषि उपकरण आदि चुराने वाला आरोपी एवं चुराया हुआ सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार
चुराया हुआ सामान कीमती 1 लाख रूपये का एवं चोरी का सामान बेचने से प्राप्त रूपयों में से नगद 20 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त आटो जप्त
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
1 लकी साहू पिता संजय साहू उम्र 22 वर्ष निवासी आईटीआई माढोताल
2-मुख्तार अहमद उम्र 59 वर्ष निवासी गाजीमिया मैदान गोहलपुर
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये संपत्ति संबधित अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ तथा उनके गुजर बसर की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया और घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के निर्देशन में थाना प्रभारी पाटन श्री गोपेंद्र सिंह राजपूत के निर्देशन मे गठित टीम द्वारा वेयर हाउस मे चोरी करने वाले चोर एवं चुराया हुआ सामान खरीदने कबाडी को गिरफ्तार चुराया हुआ सामान कीमती 1 लाख रूपये का एवं चोरी का सामान बेचने से प्राप्त रूपयों में से नगद 20 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त आटो जप्त किये गये है।
थाना पाटन में दिनॉक 9-9-25 को रामदास पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम नुनसर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका ओम शिव नाम से वेयर हाउस नुनसर में कलारी के आगे पडरिया रोड पर है। दिनॉक 29-8-25 को वह घूमने के लिये नेपाल चला गया था जहॉ से दिनॉक 6-9-25 को वापस आया एवं वेयर हाउस गया तो देखा कि वेयर हाउस के अंदर रखे 2 टैक्टर की बैटरियॉ, टैक्टर का अन्य सामान टापलिन, शफ्ट, कृषि यंत्र की सामाग्री, विद्युत केबल, सीसीटीव्ही कैमरे की स्क्रीन, एवं बाक्स, इनवर्टर , इनवर्टर की बैटरी, रोटरवेटर मशीन की शाफट, चैन पाना गायब था कोई अज्ञात चोर वेयर हाउस का ताला तोडकर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर 450/25 धारा 305 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये घटना स्थल के आसपास आटो एमपी 20 आर 5609 के खडे होने की फुटेज प्राप्त हुये आटो को चिन्हित कर सरगर्मी से तलाश करते हुये आटो चालक को पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम लकी साहू उम्र 22 वर्ष निवासी आईटीआई के पास थाना माढ़ोताल बताया जिससे सघन पूछताछ करने पर ओमशिव वेयर हाउस का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराई हुई टैक्टरों की बैटरियॉ स्वयं रखना तथा शेष सामान माढ़ोताल तिराहा के पास मुख्तार अहमद कबाड़ी को बेचना बताया ।
आरोपी लकी साहू के कब्जे से चुराई हुई ट्रैक्टर की बैटरियां एवं घटना मे प्रयुक्त ऑटो एमपी 20 आर 5609 को जप्त करते हुये माढोताल तिराहे के पास स्थित मुख्तार अहमद कबड्डी के यहां दबिश दी जहॉ मुख्तार अहमद उम्र 59 वर्ष निवासी गाजीमिया मैदान गोहलपुर से पूछताछ करने पर लकी साहू से सामान खरीदना स्वीकार करते हुये कुछ सामान को तुरंत बेच देना तथा शेष सामान स्वयं के पास होना बताया आरोपी की निशदेही पर चुराया हुआ अन्य समान सर्विस केबल सबमर्सिबल पंप मोटर स्टार्टर ट्रैक्टर के अन्य कई सामान कृषि संबंधी अन्य उपकरण कीमती लगभग 1 लाख रुपए के तथा बेच हुए सामान के 20 हजार रूपये नगद जप्त किए गए।
दोनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उल्लेखनीय भूमिका – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पाटन श्री गोपेंद्र सिंह राजपूत के निर्देशन में चौकी प्रभारी नूनसर उप निरीक्षक विपिन तिवारी, सहायक उप निरीक्षक डाल सिंह , प्रधान आरक्षक रुपेश लोधी, प्रधान आरक्षक गौतम, आरक्षक राघवेंद्र सिंह, आरक्षक राजा व आरक्षक देवेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a comment