फिरोजाबाद
फिरोजाबाद अम्बेडकर जयन्ती व ईल उल फितर को हर्ष उल्लास के साथ जनपद में प्रभावी धारा 144, चुनाव आचार संहित कोविड-19 के दृष्टिगत सौहार्द व शांति के साथ मनाए जाने कि की अपील डीएम, एसएसपी ने अपनी पुलिस प्रशासनिक टीम के साथ अम्बेडकर पार्क रसूलपुर व नई बस्ती धर्मशाला सहित अम्बेडकर शोभायात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण और मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा, प्रकाश व सफाई व्यवस्था को कल तक प्रत्येक दशा में पूरा करने के दिए निर्देश जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त मुस्लिम धर्म गुरुओं एवं बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जन्म जयन्ती आयोजकों व अनुयाईयों तथा गणमान्य नागरिकों के साथ त्यौहारों के दृष्टिगत एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी को कहा रमजान, अलविदा जुमा, ईद उल फितर व बाबा सहाब डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती व शोभायात्राऐं को लेकर शासन-प्रशासन सजग हैं, इसमें सभी से उन्होने सौहाद्रपूर्ण और समन्वय बनाए रखने की अपील की। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देंशित करा कि सभी त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हो। इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए। ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होने निर्देश दिए कि वर्तमान में चुनाव आचार संहिता जनपद में प्रभावी धारा 144, कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन अतिरिक्त संवेदनशील है। इसके लिए बाहर से भी फोर्स मंगाया गया है, जो स्थानीय फोर्स के साथ चप्पे-चप्पे पर पूरी तरह मुश्तैद रहेगा। उन्होने कहा कि परम्परागत रूप से जो कार्यक्रम होते आए है वह उसी रूप मंे किए जाए। इसमंे बदलाव स्वीकार नही होगा और कोई भी जुलूस यात्रा आदि बिना परमिशन के नही की जाए।
बैठके के दौरान सभी गणमान्य नागरिकों से एक-एक कर उनके सुझाव व समस्याओं को जाना, जिसमें अम्बेडकर अनुयाईयों ने मांग कि की 14 अप्रैल को शराब की दुकानें सहित सभी प्रकार के नशे व मांस की दुकाने बंद रखी जाए। मुस्लिम गणमान्य नागरिकों में से मांग कि की हाजीपुरा बाजार से सदर बाजार में ईद तक ई रिक्शा पर रोक लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण व शहर एवं यातायात प्रभारी तथा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर व बाजारों में रमजान, अलविदा जुमा व ईद एवं बाबा सहाब डा0 भीमराव अम्बेडकर ज्यन्ती व त्यौहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनी रहें। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित धर्मगुरूओं को पिछले दिनों नगर में शांति, अमन व सौहाद्रपूर्ण वातावरण मंे मनाए गए सभी पर्वाे को लेकर उन्होने बधाई दी, और कहा कि आगामी त्यौाहारों में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की आम जन में अफवाह व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं धार्मिक उन्माद बिगाडने वाली पोस्ट को न फैलाए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, एस पी सिटी मुकेश मिश्रा, एस पी ग्रामीण, नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर, समस्त उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी, अम्बेडकर शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष देवानन्द गौतम सचिव तार बाबू सहित अम्बेडकर अनुयाई व मुस्लिम धर्म के धर्म गुरू व सभ्रांत नागरिक उपस्थित रहें
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
Leave a comment