श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में कृष्णा गौर हुई सामिल
चन्देरी -यादव महासभा द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह बड़े धूमधाम से चन्देरी में मनाया गया हर साल की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति यादव महासभा द्वारा बड़े उत्साह से मनाया गया चल समारोह हजारिया महादेव मंदिर पिछोर रोड़ से दिल्ली दरवाजा सविलास पुराना बस स्टैंड होते हुए नबीन गल्ला मंडी में हजारों की जनसंख्या में समाज बंधु सामिल होकर धर्मसभा आयोजित हुई चल समारोह में सभी समाजो जनप्रतिनिधियों द्वारा जुलूस का ठंडाई पानी फलो से स्वागत किया गया जुलूस में घोड़ा बग्गी दिल्दिल घोड़ी ढोल नगाड़ों के साथ धमाल पार्टी ने धमाल मचाया
आकर्षक का केंद्र रही बृन्दावन की रासलीला
मथुरा वृंदावन से आई रासलीला की पार्टी ने सहर को देखने पर मजबूर कर दिया हर व्यक्ति राधाकृष्ण को टकटकी लगाते देखा गया चन्देरी की सड़कों पर यादव महासभा के चल समारोह को निकलते देख हर व्यक्ति रास्ते पर खड़ा होकर रासलीला का आनंद लेता हुआ दिखाई दिया
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री श्रीमती कृषणा गौर ओर उत्तरप्रदेश के झांसी के पूर्व सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह ने धर्मसभा को संबोधित किया समाज सुधार और शिक्षा पर समाज का ध्यान आकर्षित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता राव अजयप्रताप सिंह यादव जिला पंचायत अध्यक्ष ने की सभी अथितियों का सम्मान स्वागत किया गया सभा का आभार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अध्यक्ष बलवीरसिंह यादव ने किया कार्यक्रम उपरांत प्रसादी लड्डुयों का वितरण किया गया
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment