क्या ‘हिटमैन’ के साथ हुई चीटिंग? रोहित के विकेट पर जमकर मच रहा बवाल

0

नई दिल्ली,

आईपीएल के 1000वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने आखिरी के ओवर में टिम डेविड के लगातार 3 छक्कों की बदौलत बाजी मारी और राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से मात दी।

इस मैच में बर्थडे बॉय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पारी फिकी रही और वह महज 3 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। रोहित को राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा ने क्लीन बोल्ड किया। लेकिन मैच के बाद रोहित शर्मा के विकेट पर जमकर बवाल मच रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस इस विकेट को क्लीन बोल्ड नहीं बता रह है। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा?

दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि संदीप शर्मा की गेंद स्टंप में लगी ही नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर कप्तान संजू सैमसन  के ग्लव्स से स्टंप की गिल्लियां उड़ रही हैं। इस वीडियो को वायरल कर फैंस अंपायर पर को आउट देने का गलत फैसला बताते हुए अपनी भड़ास निकाल रहे है। बता दें कि मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 212 रन बनाए और इसके जवाब में बर्थडे बॉय कप्तान रोहित शर्मा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here