RCB का स्टार IPL 2023 से बाहर, Dhoni के खास यार ने थामा Virat Kohli की टीम का हाथ

0

नई दिल्ली,

। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर डेविड विली चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी ने केदार जाधव को टीम में शामिल कर लिया है।

डेविड विली इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं। विली को उंगली में फ्रैक्चर और स्ट्रेन के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। विली ने आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए कुल 4 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में 109 के स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में इतने ही मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए।

केदार जाधव को डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी ने टीम में शामिल किया है। केदार को आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में कोई भी खरीददार नहीं मिल सका था। केदार जाधव के पास इस लीग में खेलने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है और वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

केदार जाधव ने आईपीएल में अब तक कुल 93 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 123 के स्ट्र्राइक रेट से 1196 रन निकले हैं। जाधव इस लीग में चार अर्धशतक जड़ चुके हैं। केदार जाधव ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था। किसी भी टीम के द्वारा नहीं चुने जाने के चलते जाधव पिछले सीजन इस लीग में खेलते दिखाई नहीं दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here