बिलासपुर मे सिंधी समाज के सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष पद हेतु चुनाव संपन्न हुआ । जिसमे अध्यक्ष पद की दौड़ मे विनोद मेघानी, कैलाश मलघानी,मुरली वाधवानी और विजय दूसजा चुनाव लड़ रहे थे जिसमे विनोद मेघानी अध्यक्ष चुने गये। विनोद मेघानी जी को 398 वोट कैलाश मलघानी जि को 85 मुरली वाधवानी जि को 37 वोट और विजय दूसेजा को 5 वोट मिले।
टोटल 557 मे 527 डाले गये। इस तरह विनोद मेघानी 313 वोट से जीत दर्ज की। विनोद मेघानी मर्चेंट ऐशोशियेशन अध्यक्ष भी है और छत्तीसगढ़ पंचायत के उपाध्यक्ष भी है। समाज के लोगो मे काफी उत्साह का मोहौल है। शालीनतापुर्न तरीके से इस चुनाव को कराया गया। समाज द्वारा चुने गये नये अध्यक्ष का समाज के सभी लोगो ने फुलमाला पेहनाकर और बधाई देकर सम्मान किया। यह चुनाव टिफरा स्थित झूलेलाल मंगलम मे संपन्न हुआ। बड़ी संख्या मे समाज के लोग उपस्थित थे ।
जिला ब्यूरो शंकर अधीजा
क्राइम ब्यूरो राजा जंक्यानी
Leave a comment