Policewala
Home Policewala नागपुर (महाराष्ट्र) से अपहृता बालिका की गयी दस्तयाबी
Policewala

नागपुर (महाराष्ट्र) से अपहृता बालिका की गयी दस्तयाबी



बम्हनी बंजर

घटना का विवरण:- दिनांक 08.05.2023 को अपहृता के परिजन द्वारा रिपोर्ट लेख कराया गया की

दिनांक 26.04.2023 को नाबालिक लडकी बैक नैनपुर मे खाता खुलाने जाती हूं कहकर घर से निकली थी। जो शाम रात कर घर वापस नही आने पर नाबालिक लडकी की तलास आस पडोस रिस्तेदारी मे किये पता नही चलने पर नाबालिक लडकी को परिजनो की बिना अनुमति के अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर बताने पर थाना बम्हनी मे अप.क्रं. 234/2023 धारा 363 भा.द.वि का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। एंव दिनांक 06.05.23 को प्रार्थी द्वारा अपने भांजी के द्वारा घर से बिना बताये दिनांक 04.05.2023 को चले जाने पर गुमशुदा बालिक होने की स्थिति मे थाना बम्हनी मे गुमइंसान क्रं. 39/23 दिनांक 06.05.23 को कायम कर तलास जांच मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री रजत सकलेचा द्वारा मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये दोनो बालिका के दस्तयाबी के संबंध मे निरी. श्री नीलेश दोहरे थाना प्रभारी बम्हनी को अज्ञात आरोपी एंव अपहृता की शीध्र तलास पतास साजी करने हेतु निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी बम्हनी द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र कंवर मण्डला एंव एस.डी.ओ.पी. नैनपुर श्रीमति अमृता दिवाकर के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया। निरी. श्री नीलेश दोहरे थाना प्रभारी बम्हनी के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी एंव अपहृता की तलास पतारसी के दौरान परिजनो, रिस्तेदारी, सहेलियो से अपहृता के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर थाना क्षेत्र, दीगर थाना क्षेत्र, एंव जिले से लगे हुये जिलो से एंव सायबर सेल मण्डला से जानकारी प्राप्त कर तलास पता साजी की गयी जो सायबर सेल मण्डला से संदेही के नंबरो की लोकशन प्राप्त कर लोकेशन नागपुर (महाराष्ट्र) क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त होने पर तत्काल थाना बम्हनी पुलिस द्वारा अपहृता की तलास हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया अपहर्ता नाबालिक बालिका एंव गुमइंसान बालिका को नागपुर (महाराष्ट्र) से दिनांक 20.02.2023 को दस्तयाब कर अपहृत से पुछताछ करने पर अपहृता बालिका एंव गुमइंसान बालिका को उसके परिजनो को सकुल सुपुर्द किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका:- अपहृता नाबालिक बालिका की दस्तयाबी मे निरी. श्री नीलेश दोहरे, सउनि परन सिंह मडावी, म. प्र. आर. 24 सुशीला मरावी, चालक प्र.आर. 52 जितेन्द्र मर्सकोले आर.क्रं. 703 भानू उईके, आर.क्रं. 597 सूर्यचंद की भूमिका रही।

मंडला जिला ब्यूरो- राजा पटैल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

दो मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए 

रायपुर छत्तीसगढ़ समाचार जिला जनसंपर्क कार्यालय, रायपुर आरबीसी 6-4 के तहत सहायता...

फोटो और कैप्शन

जगदलपुर, 26 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.ने बस्तर दशहरा की...

होर्डिंग में नाम आते ही मैं भी शिवभक्त बन गया

बातें कुछ हटके – मैं शिवभक्त हूं परंतु मुझे मालूम नहीं कि...

Protest Against Forest Department Bharti: वन विभाग में सीधी भर्ती पर लगे रोक, परमानेंट करने कर्मचारियों ने की मांग

काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे कर्मचारी सीधी भर्ती पर रोक लगाने...