मोंट फोर्ट विद्यालय मंडला में 79 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला के वरिष्ठ शिक्षक रोहित नायकवार और विशिष्ट अतिथि भागवती उइके थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि महोदय ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात संस्था प्रमुख ब्रदर बिनु चेरियन ने मुख्य अतिथि का स्वागत शाल और मोमेंटो देकर किया । इसके पश्चात कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा छठवीं के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । उन्होंने बताया कि किस प्रकार हमारे देश के शहीदों ने अपने जान की बाजी लगाकर हमारे देश को आजाद किया उन्होंने स्कूल के वरिष्ठ सहयोगी भागवती उइके के बारे में बताया तथा उनके समर्पण और त्याग के बारे में बताया। अंत में उन्होंने सभी को देश का महत्व बताया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने कक्षा बारहवीं और दसवीं के टॉपर छात्र छात्राओं को मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।तथा इसके बाद छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी, तथा गरिमा ज्योतिषी ने अपना भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में एक और देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था प्रमुख ब्रदर बिनु चेरियन, उप प्राचार्य ब्रदर मैथ्यूज, ब्रदर नीलेश,कॉर्डिनेटर इवेंजलीन कुशराम, राहत कुरैशी, अंकिता कुशवाहा, संदीप कौर सभी शिक्षकों और स्कूल प्रशासन का सहयोग रहा।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
Leave a comment