- Share
- एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बिंझिया में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया&url=https://policewala.org.in/?p=45577" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बिंझिया में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया https://policewala.org.in/?p=45577" target="_blank" rel="nofollow">
बिंझिया – आज एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बिंझिया में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के उमंग के साथ मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय परिसर तिरंगे के रंगों और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य श्री मुकेश कुमार पांडे द्वारा भारत माता एवं राष्ट्रीय ध्वज के पूजन से हुई। इसके पश्चात उन्होंने पूरे सम्मान और गरिमा के साथ राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के समय ग्राम पंचायत बिंझिया की सरपंच महोदया, ग्राम पंचायत सदस्य, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित रहे। जैसे ही तिरंगा हवा में लहराया, सभी ने मिलकर राष्ट्रगान का सामूहिक गान किया और देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
समारोह के बाद विद्यार्थियों के बीच प्रसाद के रूप में लड्डू और पेड़े वितरित किए गए। इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें उन्होंने देशभक्ति के गीत गाते हुए, हाथों में तिरंगा लहराते हुए और नारे लगाते हुए गांव की गलियों में भ्रमण किया। इस प्रभात फेरी ने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
मुख्य समारोह के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, कविताएं और नाटक शामिल थे, जो स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देशप्रेम की भावना को जीवंत करते थे। विशेष रूप से “वंदे मातरम्” और “जननी जन्मभूमि” पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस न केवल हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का अवसर है, बल्कि यह दिन हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे शिक्षा, अनुशासन और देशभक्ति के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
समारोह के अंत में विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने मिलकर भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में देशभक्ति के गीतों की मधुर धुन और तिरंगे के रंग चारों ओर बिखरे हुए थे।
इस तरह एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बिंझिया का स्वतंत्रता दिवस समारोह न केवल देशभक्ति और उत्साह से भरा रहा, बल्कि इसने विद्यार्थियों और ग्रामीणों को एकजुट होकर राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल करने का अवसर भी प्रदान किया। यह दिन बच्चों की यादों में हमेशा के लिए अमिट हो गया।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
Leave a comment