सरवाड़/अजमेर
पंचायत समिति सरवाड़ के ग्राम पंचायत शोकलिया में आयोजित वित्त समावेशन शिविर का निरीक्षण आयोजना विभाग के संयुक्त शासन सचिव पीसी मंडावरिया द्वारा किया गया । पीसी मंडावरिया द्वारा वित्त समावेशन कैंप की उपयोगिता की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी एवं बताया कि कैंप में सामाजिक सुरक्षा से संबंधित बीमा(प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना), बंद जनधन खातो की री केवाईसी एवं स्वयं के खातों को सुरक्षित रखने हेतु चर्चा की। शिविर का आयोजन राजस्थान ग्रामीण बैंक शरण द्वारा किया गया। शिविर के निरीक्षण में मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती रूद्रा रेणु, संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी अजमेर से फूल सिंह सहायक आईडीएम अनिल अग्रवाल भी मौजूद रहे। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी लोकेश शास्त्री राजस्थान ग्रामीण बैंक सराना के सीनियर मैनेजर एम एस मीणा अतिरिक्त प्रबंधक देवेंद्र सिंह राजपूत, बैंकिंग सलाहकार अभिषेक गर्ग, कृष्ण गोपाल शेखावत, रामप्रसाद शर्मा ग्राम पंचायत कनिष्क लिपिक प्रभुराम द्वारा शिविर में सहयोग प्रदान किया गया शिविर में 350 से अधिक महिला पुरुषों ने अवलोकन किया । सांख्यिकी अधिकारी लोकेश शास्त्री ने बताया कि ग्राम पंचायत में 244 बंद पड़े जनधन खाते को रिएक्टिव , 14 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,19 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं 2 अटल पेंशन योजना में लोगों का पंजीयन किया गया।
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment