कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, महंगाई और अदाणी मामले को लेकर राजभवनों के सामने किया प्रदर्शन

0

नई दिल्ली

 महंगाई, बेरोजगारी और अदाणी समूह के मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी पर कांग्रेस ने आज देशभर में शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इन मुद्दों के साथ किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल देने की मांग को लेकर कई राज्यों के राजभवन का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हो गई।

मध्य प्रदेश में पुलिस से झड़प

भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं जैसे ही राजभवन का घेराव करने के लिए निकले पुलिस ने उन्हें रंगमहल के नजदीक ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया। इस बीच कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने वाटर कैनन से उन्हें खदेड़ दिया।

उत्तराखंड और चंडीगढ़ में भी किया प्रदर्शन

उत्तराखंड कांग्रेस ने भराड़ी सेन में राज्य के बजट सत्र के पहले दिन अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लेकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया। केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने चंडीगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी ने राजभवन के बाहर धरना दिया और अदाणी मामले की जांच की मांग की। इस बीच प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे को संसद में रखा और जेपीसी की मांग की, लेकिन सरकार कुछ करने का नाम नहीं ले रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here