सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के एक स्थानीय नेता का एक युवक से विवाद होता दिखाई दे रहा है। वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं सामने आप रही हैं, लेकिन जब मामले की जानकारी की तो सच्चाई सामने आई
बताया गया हैं की कांग्रेस नेता लक्ष्मण रैकवार प्रतिदिन की तरह शाम के समय टहलने के लिए निकले थे और इस दौरान वे पास के तालाब में मछलियों के बीज (फिश सीड) डालने भी गए थे। कांग्रेस नेता द्वारा यह कार्य पूर्व से किया जा रहा है ताकि जल संसाधनों में मछली उत्पादन बढ़े और स्थानीय लोगों को लाभ मिले।
इसी दौरान तालाब के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति मछलियां पकड़ता नजर आया। जब कांग्रेस नेता ने उसे ऐसा करने से मना किया तो बात-बात में कहासुनी हो गई। मना करने पर युवक नेता के साथ गाली-गलौज पर उतर आया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट जैसी स्थिति बन गई और फिर दोनों व्यक्ति घटनास्थल से अपने-अपने घर चले गए।इसी दौरान किसी तीसरे व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का एक छोटा हिस्सा वीडियो में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पूरे मामले की सच्चाई सामने आए बिना ही कांग्रेस नेता को बदनाम करने की कोशिश शुरू हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कांग्रेस नेता का तालाब में मछली संरक्षण को लेकर प्रयास काफी समय से चल रहा है और यह वीडियो पूरी सच्चाई को नहीं दर्शाता। लोगों ने मांग की है कि वायरल वीडियो की निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत नहीं हुई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल जरूर तेज हो गई है।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment