बाबा विश्वनाथ मंदिर में बाबा के स्पर्श दर्शन का लगेगा शुल्क, न्यास परिषद ने दी हरी झंडी जल्द लागू होगी व्यवस्था

0

प्रभुपाल चौहान वाराणसी

**


वाराणसी/काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का स्पर्श दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को शुल्क जमा करना होगा। मंदिर प्रशासन अभी शुल्क तय करने पर विचार कर रहा है। इसे ₹500 से लेकर ₹1000 तक करने पर विचार किया जा रहा है। इसमें श्रद्धालु सीधे गर्भगृह तक पहुंचेंगे और बाबा का दर्शन स्पर्श कर सकेंगे। मंदिर प्रशासन के इस प्रस्ताव को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद हरी झंडी दे चुका है। इसके ट्रायल के दौरान श्रद्धालुओं से ₹500 लिए गए थे। माना जा रहा है नई व्यवस्था जल्द ही लागू कर दी जाएगी। अभी गर्भ गृह में निशुल्क प्रवेश व बाबा के स्पर्श दर्शन की सुविधा सभी श्रद्धालुओं के लिए मंगला आरती के बाद और 4:00 से सुबह 5:00 तक शाम 4:00 से 6:00 बजे तक है। मंदिर प्रशासन ने तय समय से इतर अवधि में स्पर्श दर्शन के लिए शुल्क का ढांचा खींच लिया। इससे पहले दिसंबर 2018 में मंदिर प्रशासन सुगम दर्शन व्यवस्था लागू कर चुका है। इसमें ₹300 का टिकट लेने पर श्रद्धालु बिना कतार में लगे सीधे गर्भ गृह तक जाते हैं।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है जिससे श्रद्धालु अपनी सुविधानुसार बाबा का दर्शन कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here