Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान – प्रो अंजू श्रीवास्तव</span>
Policewala

तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान – प्रो अंजू श्रीवास्तव

हिन्दू कालेज में तिरंगा यात्रा का आयोजन

दिल्ली – ‘तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है जिसके लिए लाखों देशवासियों ने बड़ी बड़ी कुर्बानियाँ दी हैं। आज भी राष्ट्रीय ध्वज को देखते ही हमारे भीतर देश प्रेम का संचार होता है।‘ हिन्दू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित तिरंगा यात्रा में प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि तिरंगा राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक बन गया है जिसे सीमा पर तैनात वीर जवानों से लगाकर सामान्य नागरिक तक सभी प्रेरणा प्राप्त करते हैं। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए प्रो श्रीवास्तव ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम से अब तक राष्ट्र निर्माण के सभी पक्षों में हिन्दू कालेज के विद्यार्थियों की भूमिका रही है। नयी पीढ़ी को इस गौरवशाली इतिहास को याद रखते हुए राष्ट्र निर्माण में निरंतर अपना योगदान करना होगा। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में सम्मिलित स्वयं सेवकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और सह शैक्षणिक कर्मचारियों ने महाविद्यालय के सम्पूर्ण परिसर को देश प्रेम और राष्ट्रीयता के नारों से गुंजायमान कर दिया। विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, वन्दे मातरम् और जय हिन्द के नारों से महाविद्यालय में देशभक्ति का उत्साहपूर्ण वातावरण व्याप्त हो गया।
यात्रा के दौरान तेज वर्षा ने भी यात्रियों के उत्साह को धीमा नहीं होने दिया और वर्षा की बढ़ती बूंदों के साथ साथ नारों की गूँज भी बढ़ती गई। यात्रा में प्रशासनिक अधिकारी राजेश शर्मा, राजनीति विज्ञान के प्रो अनिरुद्ध प्रसाद, संस्कृत के डॉ जगमोहन, डॉ पूरणमल वर्मा, डॉ राजेश कुमार, डॉ विश्वजीत ताहू, डॉ जय इन्दर पाल सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा और सम्पदा अधिकारी अनुज गुप्ता ने भी विद्यार्थियों का नेतृत्व किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने सभी का आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा स्वतंत्रता संग्राम के उन वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर भी है, जिन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। अंत में राष्ट्र गान के साथ यात्रा का गरिमापूर्ण समापन हुआ।

रिपोर्ट – अर्चिता द्विवेदी दिल्ली

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के...

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...