- Share
- दुर्ग जिला में सीसीटीएनएस क्लाइंट एंड सर्वर सिस्टम के माध्यम से किया जा रहा है IIF एंट्री| सीसीटीएनएस क्लाइंट एंड सर्वर एक्सपर्ट व्दारा दिया गया प्रशिक्षण|&url=https://policewala.org.in/?p=45272" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- दुर्ग जिला में सीसीटीएनएस क्लाइंट एंड सर्वर सिस्टम के माध्यम से किया जा रहा है IIF एंट्री| सीसीटीएनएस क्लाइंट एंड सर्वर एक्सपर्ट व्दारा दिया गया प्रशिक्षण| https://policewala.org.in/?p=45272" target="_blank" rel="nofollow">
दुर्ग
.सीसीटीएनएस आपरेटरों को किया गया प्रशिक्षित|
.रायपर, बालोद एवं बेमेतरा के 45 सीसीटीएनएस आपरेटर हुए शामिल|
.पुलिस नियंत्रण कक्ष दुर्ग में एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन|
दुर्ग पुलिस व्दारा थानों में दर्ज प्रथम सूचना की विवेचना उपरांत तैयार अभियोग पत्र न्यायालय पेश किए जाने के बाद भी सीसीटीएनएस में IIF फार्मो की इंट्री नहीं होने से, पेंडिंग IIF की संख्या अधिक हो गयी थी| जिसे पूर्ण करने में समस्या आ रही थी| जिस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग व्दारा समीक्षा किए जाने पर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किए जाने के उपरान्त IIF की एंट्री किए जाने हेतु एक विकसित क्लाइंट एंड सर्वर सिस्टम सीसीटीएनएस कार्यालय में स्थापित किया गया है| जिसमे क्लाइंट एंड सर्वर सिस्टम के माध्यम से एक साथ 12 सीसीटीएनएस आपरेटर डाटा एंट्री कार्य कर रहे है| जिससे लंबित IIF की संख्या में काफी कमी आई है| जिसका पुलिस महानिदेशक महोदय व्दारा सराहना करते हुए क्लाइंट एंड सर्वर सिस्टम का अधिक से अधिक उपयोग किए जाने तथा सीसीटीएनएस आपरेटरों को प्रशिक्षित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है| जिसके परिपालन में पुलिस नियंत्रण कक्ष दुर्ग में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया| उक्त कार्यशाला में रायपुर, बालोद, बेमेतरा एवं दुर्ग जिला के 45 सीसीटीएनएस ऑपरेटर शामिल हुए| जिन्हें आरक्षक क्रमांक 897 काशी बरेठ सीसीटीएनएस आपरेटर जिला दुर्ग व्दारा क्लाइंट एंड सर्वर सिस्टम के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए IIF की एंट्री हेतु विकसित किए गए क्लाइंट एंड सर्वर सिस्टम के बारे में प्रशिक्षित किया गया|
उक्त कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक लाईन चंद्रप्रकाश तिवारी, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा, उप निरीक्षक संकल्प राय उपस्थित थे|
रिपोर्ट:मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ
पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment