- Share
- छिंदवाड़ा ट्रैफिक पुलिस_ अलर्ट (6 से 9 अगस्त): भारी वाहनों पर रोक, डाइवर्जन प्लान लागू&url=https://policewala.org.in/?p=45266" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- छिंदवाड़ा ट्रैफिक पुलिस_ अलर्ट (6 से 9 अगस्त): भारी वाहनों पर रोक, डाइवर्जन प्लान लागू https://policewala.org.in/?p=45266" target="_blank" rel="nofollow">
छिंदवाड़ा शहर में रक्षाबंधन पर्व के मद्देनज़र 6 से 9 अगस्त तक ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था लागू की है। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी व मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ सरकारी कार्य व आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन ही अनुमति के साथ प्रवेश कर सकेंगे।
🏍 दोपहिया वाहनों की पार्किंग पालिका बाजार बेसमेंट, फव्वारा चौक, इतवारी, बुधवारी बाजार व पोलोग्राउंड में की जा सकेगी।
🔁 डाइवर्जन के लिए चिन्हित मार्ग
* अनगढ़ हनुमान मंदिर से बुधवारी बाजार
* फव्वारा चौक से गोलगंज
* मटका बाजार से अनगढ़ मंदिर/मोहेबे मार्केट
* शगुन साड़ी सेंटर से गोलगंज
🚫 तीन और चार पहिया वाहनों पर रोक भी इन मार्गों पर लागू रहेगी।
📢 *भीड़ अधिक होने पर* दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी अस्थायी रूप से बंद की जा सकती है।
🚑 *आपात स्थिति में ग्रीन कॉरिडोर* की व्यवस्था रहेगी, जिससे एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड निर्बाध रूप से गुजर सकें। अमित मिश्रा_ ब्यूरो छिंदवाड़ा, पुलिसवाला
#chhindwara #chhindwaracity #mp28 #news #chhindwarapolice #traffic #TrafficPolice #rakshabandhan
Leave a comment