Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">मैहर पुलिस नशे के विरूध्द अभियान के तहत घंटाघर में जनसंवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन</span>
Policewala

मैहर पुलिस नशे के विरूध्द अभियान के तहत घंटाघर में जनसंवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन

* पुलिस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से आमजन को नशा न करने की दिलाई गई शपथ*

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित “नशे से दूरी है जरूरी” जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 24/7/25 को पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल की अध्यक्षता में घंटाघर चौराहे में एक विशाल जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और समाज को नशे के खिलाफ जागरूक करना और नशा-मुक्त प्रदेश की दिशा में लोगों को प्रेरित करना रहा।

सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसके बाद नशे के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने हस्ताक्षर किया । सभी को नशे से दूरी संबंधी बैच एवं कैप वितरित किये गए। तत्पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ चंचल नागर ने उपस्थित लोगों को कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बताई।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मैहर विधायक श्री श्रीकांत चतुर्वेदी उपस्थित रहे। उन्होने अपने उदबोधन में कहा कि “नशा केवल व्यक्ति नहीं, पूरे परिवार और समाज को बर्बाद करता है। हम सबको मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाएंगे।”

पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि हमें समाज के हर वर्ग के लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए, नशा ही अपराध की मूल जड़ होता है, यह अभियान 15 दिन का जरूर है मगर इसके सैद्धांतिक विचारों को हमें जीवन मे उतार कर, हम सबको नशे के विरुद्ध एक होकर इसे अपने क्षेत्र व देश प्रदेश से खत्म करना है

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने नशे के दुष्परिणाम, कानूनी पहलू और इसके सामाजिक प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को नशा छोड़ने और दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई गई । मैहर पुलिस की यह सराहनीय पहल रही और सभी ने इसे हर गांव-हर मोहल्ले तक पहुंचाने का संकल्प लिया। जनसंवाद में उपस्थित लोगों के द्वारा अभियान एवम मादक पदार्थों की बिक्री संबंधी विभिन्न प्रश्न पूछे गए जिनका पुलिस अधीक्षक के द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में मानव श्रृंखला बनाई गई।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सामाजिक न्याय विभाग, रेल्वे, वन विभाग, आबकारी विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी, विभिन्न सामाजिक संगठन, व्यापारी वर्ग, विद्यार्थी, शिक्षक, समाजसेवी, मानवाधिकार संगठन, स्व सहायता समूह की महिलाएं, पुलिस बल , प्रिंट /इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिलासपुर पुलिस द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 68-एफ के तहत एक बड़ी कार्यवाही की गई है।

इस कार्रवाई में आरोपी अजय चक्रवर्ती द्वारा अर्जित अवैध संपत्तियों को चिन्हित...

पुलिस ने लोगों के बीच जाकर किया जनसंवाद

कटनी/बहोरीबंद निरीक्षक थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया व्दारा बहोरीबंद थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम...