Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">पुलिस कमिश्नर इंदौर सहित पुलिस अधिकारियों व नगर सुरक्षा समिति सदस्यों ने ली नशामुक्ति व इसके प्रति जागरूकता की शपथ</span>
Policewala

पुलिस कमिश्नर इंदौर सहित पुलिस अधिकारियों व नगर सुरक्षा समिति सदस्यों ने ली नशामुक्ति व इसके प्रति जागरूकता की शपथ

इंदौर मध्य प्रदेश
लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए इंदौर पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली ।

इंदौर – नशे के विरुद्ध तथा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 24 जुलाई 2025 को डीआरपी लाइन इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर अमित सिंह, अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव, सभी पुलिस उपायुक्तगण सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों व नगर सुरक्षा समिति सदस्यों तथा स्कूल/कॉलेज के स्टूडेंट्स सहित करीब 2045 समाज के सजग प्रहरियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई, और कहां की नशे से स्वयं तो दूर रहेंगे ही, अपने परिजनों, दोस्तो, आसपास के लोगों, समाज के हर वर्ग के बीच जाकर उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर, इससे हमेशा दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।
और साथ ही कहा कि, हमारा ये संकल्प पुलिस विभाग की आंतरिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह समाज को सुरक्षित एवं नशामुक्त रखने हेतु स्वयं अनुशासित व सजग है, और इस दिशा में सतत प्रयासरत है।

सामूहिक शपथ के पश्चात पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह द्वारा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित, वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों व नगर सुरक्षा समिति सदस्यों तथा स्टूडेंट्स की जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
उक्त रैली डीआरपी लाइन से प्रारंभ होकर, भैरो मंदिर पुल तिराहा, लोखंडे पुल चौराहे से होते हुए नगर निगम चौराहे तक निकाली गई, जिसमें सभी ने विभिन्न बैनर, पोस्टर्स व तख्तियों के माध्यम से नशे के विरुद्ध जागरूकता संदेशों से आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

रायपुर में 15 वर्षों से जारी है सेवा का महायज्ञ, हर शनिवार भरता है सैकड़ों जरूरतमंदों का पेट

रायपुर। शहर की भागदौड़ और व्यस्त जीवन के बीच, रायपुर के स्टेशन...

बिलासपुर पुलिस द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 68-एफ के तहत एक बड़ी कार्यवाही की गई है।

इस कार्रवाई में आरोपी अजय चक्रवर्ती द्वारा अर्जित अवैध संपत्तियों को चिन्हित...