- Share
- धमतरी पुलिस यातायात द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय कुकरेल में आयोजित किया यातायात की पाठशाला छात्रों को सड़क सुरक्षा, साइबर सतर्कता एवं नशा मुक्ति की दी गई आवश्यक जानकारी&url=https://policewala.org.in/?p=44813" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- धमतरी पुलिस यातायात द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय कुकरेल में आयोजित किया यातायात की पाठशाला छात्रों को सड़क सुरक्षा, साइबर सतर्कता एवं नशा मुक्ति की दी गई आवश्यक जानकारी https://policewala.org.in/?p=44813" target="_blank" rel="nofollow">
पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरजसिंह परिहार के निर्देशन में एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात मोनिका मरावी के नेतृत्व में स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुकरेल में यातायात पुलिस धमतरी द्वारा यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी उप निरीक्षक खेमराज साहू द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों, ट्रैफिक सिग्नलों, जेब्रा क्रॉसिंग के महत्व, तथा वाहन संचालन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि सड़क पार करते समय दाएं-बाएं देखकर ही क्रॉस करें और हमेशा सड़क के बाएं किनारे चलें।
इसके अतिरिक्त, सायबर सुरक्षा के तहत छात्रों को अज्ञात कॉल्स, संदिग्ध लिंक और ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी गई। बताया गया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत युवाओं को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए स्वस्थ जीवन के लिए नशा मुक्त रहने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं सहित यातायात सउनि बोधन ध्रुव, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र कृदत्त एवं आरक्षक राजीव साहू की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
धमतरी पुलिस द्वारा इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि युवाओं में यातायात नियमों के पालन की आदत विकसित हो और समाज सुरक्षित एवं जागरूक बन सके।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ
पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment