Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">पुलिस अधीक्षक महोदय धार मयंक अवस्थी के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा थाना गंधवानी पुलिस द्वारा हत्या व धोकाधड़ी के मामले मे 05 वर्ष से फरार 10000 रुपए के इनामी कालुराम को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।</span>
Policewala

पुलिस अधीक्षक महोदय धार मयंक अवस्थी के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा थाना गंधवानी पुलिस द्वारा हत्या व धोकाधड़ी के मामले मे 05 वर्ष से फरार 10000 रुपए के इनामी कालुराम को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।

धार, मध्यप्रदेश
पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी द्वारा हत्या, धोकाधड़ी लूट डकैती मे फरार आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार विजय डावर के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. मनावर अनु बेनीवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक प्रदीप खन्ना को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । उसी तारतम्य मे एस.डी.ओ.पी. मनावर अनु बेनीवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना गंधवानी पुलिस द्वारा हत्या व धोकाधड़ी के मामले मे पिछले 05 वर्ष से फरार 10000 रुपए के इनामी कालुराम पिता राजाराम निंगवाल उम्र 50 साल निवासी ग्राम छटलगाँव थाना भगवानपुरा जिला खरगोन को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली ।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.09.2020 को ग्राम अवल्दामान मे एक अज्ञात जली हुई महिला की लाश मिली थी जिसकी पहचान केशरबाई के रूप मे हुई थी। जिसकी जांच के दौरान आरोपी सोहन व आरोपी गोविंद ने उक्त मृतिका की हत्या कर जला दिया था जिसपर से थाना गंधवानी मे अपराध क्र.345/20 धारा 302,201,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतिका केशरबाई उर्फ माया, आरोपी सोहन, आरोपी गोविंद, आरोपी कालुराम व आरोपिया प्राची उर्फ पूजा ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर रुपए एठने के लिए प्राची उर्फ पूजा की शादी दिनेश निवासी बोरडाबरा से करवा दी और दिनेश से 80000 रुपए एठ लिए। उक्त रूपयो के लेन देन के विवाद मे आरोपी सोहन व आरोपी गोविंद ने मृतिका माया उर्फ केसरबाई की हत्या कर उसको जला दिया था। घटना दिनांक से आरोपी कालुराम फरार चल रहा था जिसे दिनांक 12.09.25 की रात मे ग्राम छटलगाँव थाना भगवानपुरा जिला खरगोन से गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय पेश कर उप जेल मनावर मे दाखिल किया गया है।
सराहनीय कार्य- उक्त कार्य मे थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक प्रदीप खन्ना, उनि.नीरज कोचले, सउनि उदयसिंह भिंडे, प्र.आर.799 गंगाराम बामनिया व धार साइबर सेल के आरक्षक प्रशांत चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक धार द्वारा पुलिस टीम को उचित ईनाम देने हेतू घोषणा की है ।

रिपोर्ट अजय लछेटा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

रायपुर में 15 वर्षों से जारी है सेवा का महायज्ञ, हर शनिवार भरता है सैकड़ों जरूरतमंदों का पेट

रायपुर। शहर की भागदौड़ और व्यस्त जीवन के बीच, रायपुर के स्टेशन...