Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">इंदौर महावीर बाग की पवित्र धरा पर प्रथम बार महाशतावधान का भव्य आयोजन होने जा रहा है।</span>
Policewala

इंदौर महावीर बाग की पवित्र धरा पर प्रथम बार महाशतावधान का भव्य आयोजन होने जा रहा है।

इंदौर मध्य प्रदेश खरतरगच्छ जैन श्रीसंघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 20वीं सदी की महान साध्वी विचक्षण श्रीजी म.सा. की प्रशिष्या भाग्ययशा श्रीजी म.सा. की शिष्या नम्रयशा श्रीजी म.सा. द्वारा महाशतावधान का कार्यक्रम रविवार, 3-8-2025 को महावीर बाग एरोड्रम रोड पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में म.सा. द्वारा एक, दो, पांच, दस नहीं, बल्कि दो सौ प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे, जो जनता द्वारा बताए जाएंगे। बाद में साध्वीजी द्वारा उसी क्रम से और जनता द्वारा किसी भी नंबर का प्रश्न पूछा जाएगा, उसका भी जवाब दिया जाएगा। यह आयोजन याददाश्त का कमाल है और ऐसे आयोजन बार-बार नहीं होते हैं। अतः धर्मालु महिला-पुरुष, नवयुवक-नवयुवतियों से इस भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम में पधारने का निवेदन है। कार्यक्रम में पधारकर जिन शासन की शोभा बढ़ाएं। उक्त जानकारी खरतरगच्छ जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र मेहता और सचिव श्री सतीश हुंडिया ने दी।
भवदीय,
श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ श्रीसंघ, इंदौर,
दादाबाड़ी संस्थान ट्रस्ट रामबाग, इंदौर,
नया मंदिर ट्रस्ट महावीर बाग एरोड्रम रोड, इंदौर रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

रायपुर में 15 वर्षों से जारी है सेवा का महायज्ञ, हर शनिवार भरता है सैकड़ों जरूरतमंदों का पेट

रायपुर। शहर की भागदौड़ और व्यस्त जीवन के बीच, रायपुर के स्टेशन...