Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">ग्राम दौलतपुरा का चारागाह होगा अब अतिक्रमण मुक्त</span>
Policewala

ग्राम दौलतपुरा का चारागाह होगा अब अतिक्रमण मुक्त

सरवाड़/अजमेर

सरवाड़ ,ग्राम दौलतपुरा, पंचायत खीरिया के ग्रामवासियों द्वारा तहसील कार्यालय सरवाड़ में एक आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने गांव की चारागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत की। प्राप्त आवेदन के अनुसार, खसरा संख्या 1, 165, 17, 193, 195, 196, 197, 2, 200, 202, 212, 233, 24, 27, 3, 34, 4, 498, 51, 955/198, 980/189, 981/592 कुल 246.9800 हेक्टेयर भूमि, जो कि सार्वजनिक चरागाह भूमि है, उस पर कुछ अतिक्रमियों द्वारा फसल काश्त कर, बाड़ा बनाकर, नाडिया एवं खड्डे खोदकर कब्जा कर रखा गया है।
ग्रामवासियों की इस शिकायत पर तहसीलदार सरवाड़ श्रीमती बंटी देवी राजपूत ने संज्ञान लेते हुए उन्हें त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए नियमानुसार जांच कर चारागाह भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द प्रारंभ की जाएगी तहसील प्रशासन का यह निर्णय ग्रामीणों के हित में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है, जिससे भविष्य में पशुपालन व सामुदायिक उपयोग की भूमि को सुरक्षित किया जा सकेगा। ग्रामवासियों ने प्रशासन की तत्परता के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोट,: शिवशंकर वैष्णव

Related Articles

डिंडौरी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध अंग्रेजी शराब सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, ₹5 लाख का माल जब्त

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया डिंडौरी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध...

सार्वजनिक स्थान पर रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते 08 आरोपीगण रंगेहाथ पकड़ाये

सक्ती, आरोपीगण के कब्जे नगदी रकम 4710 रूपये, 06 नग विभिन्न कंपनी...

पाकिटमारी करने वाले 02 व्यक्ति गिरफ्तार थाना तखतपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

* पाकेटमारो से 18,000/ रूपये किया गया बरामद। * नाम गिरफ्तार आरोपी...