Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">डिंडौरी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध अंग्रेजी शराब सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, ₹5 लाख का माल जब्त</span>
Policewala

डिंडौरी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध अंग्रेजी शराब सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, ₹5 लाख का माल जब्त

डिंडौरी मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अखिलेश झारिया

डिंडौरी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध अंग्रेजी शराब सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, ₹5 लाख का माल जब्त

डिंडौरी पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा और एसडीओपी सतीष द्विवेदी के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

13 और 14 सितंबर की दरम्यानी रात मुखबिर की सूचना पर जबलपुर-डिंडौरी मेन रोड पर लिप्टिस प्लांट के पास मिडवेट्रीट से पहले पुलिस ने घेराबंदी कर 4 आरोपियों को अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली डिंडौरी में अपराध क्रमांक 561/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार आरोपी

1. प्रेमसागर झारिया (24) निवासी बरबसपुर, थाना शाहपुर

2. वीरेंद्र झारिया (25) निवासी सूरजपुरा, थाना शाहपुर

3. आशीषनाथ उर्फ मोनू जोगी (39) निवासी गांगपुर, थाना डिंडौरी

4. नरेंद्र उर्फ गोलूनाथ जोगी (35) निवासी गांगपुर, थाना डिंडौरी

 

जप्त सामग्री

मारुति ओमनी कार (MP 52 BA 0447) – कीमत ₹3,00,000

मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स – कीमत ₹60,000

15 पेटी (128.340 लीटर) अंग्रेजी शराब – कीमत ₹1,11,650

दो मोबाइल फोन – कीमत ₹25,000
कुल जप्त मशरूका: ₹4,96,650/-

पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने में जुटी है कि शराब कहां से लाई गई थी और कहां खपाने की योजना थी।

टीम की विशेष भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, परि. आबकारी उ.नि. प्रहलाद चौहान, सउनि अखिलेश श्रीवास, प्रआर हनुमान सिंह, देवेंद्र पटले, आदित्य शुक्ला, रोहित पटेल, मुकेश प्रधान, आरक्षक श्याम तिवारी, सतेंद्र डहेरिया, हेमंत झारिया, नीलेश साहू, कैलाश द्विवेदी और रामसिंह अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

डिंडौरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सार्वजनिक स्थान पर रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते 08 आरोपीगण रंगेहाथ पकड़ाये

सक्ती, आरोपीगण के कब्जे नगदी रकम 4710 रूपये, 06 नग विभिन्न कंपनी...

पाकिटमारी करने वाले 02 व्यक्ति गिरफ्तार थाना तखतपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

* पाकेटमारो से 18,000/ रूपये किया गया बरामद। * नाम गिरफ्तार आरोपी...

नारायणगंज में बंदरों का आतंक, ग्रामीणों में दहशत – जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे विभाग

मंडला नारायणगंज विकासखंड के पंडरिया और खैरी गांव इन दिनों बंदरों के...