Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">ई-चालान स्कैम से सावधान, RTO E-CHALLAN.apk फाइल न करें डाउनलोड, अधिकृत वेबसाइट से करें भुगतान , अनजान लिंक को क्लिक करने से बचे।</span>
Policewala

ई-चालान स्कैम से सावधान, RTO E-CHALLAN.apk फाइल न करें डाउनलोड, अधिकृत वेबसाइट से करें भुगतान , अनजान लिंक को क्लिक करने से बचे।

रायपुर
ई-चालान स्कैम से सावधान, RTO E-CHALLAN.apk फाइल न करें डाउनलोड, अधिकृत वेबसाइट से करें भुगतान , अनजान लिंक को क्लिक करने से बचे।
रायपुर जिले में यातायात पुलिस द्वारा आईटीएमएस के कैमरों से ट्राफिक नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ई-चालान तैयार कर ऑनलाईन भेजा जा रहा है। ई-चालान तैयार होने पर वाहन स्वामी के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ई-चालान जारी होने का सूचना संदेश प्रेषित किया जाता है जिसमें ई-चालान को देखने व भुगतान की कार्यवाही करने हेतु अधिकृत वेबसाइट लिंक https://echallan. parivahan.gov.in भी शामिल रहता है या चालान कर्ता अथॉरिटी से संपर्क करने का निर्देश रहता है। मोबाईल में संदेश प्राप्त होने की लिंक पर संदेह होने की स्थिति मे चालान की पुष्टि हेतु परिवहन विभाग के ‘‘ ई-चालान डाट परिवहन डाट गव डाट इन‘‘ वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।
साइबर ठगों द्वारा ट्रेफिक नियमों के उल्लंघन के बारे में ट्रेफिक पुलिस व परिवहन विभाग के नाम से फर्जी एसएमएस भेजकर लोगों से ठगी करने का नया तरीका खोज निकाला है। जिसमें जुर्माना भरने के लिए एक लिंक दिया जाता है। जैसे ही लिंक पर क्लिक करते है तो RTOE-CHALLAN.apk (डाट एपीके ) जैसे फाईल डाउनलोड हो जाता है। एपीके फाइल डाउनलोड होने पर मोबाईल या कम्प्यूटर में वायरस आ सकता है एवं हैक किया जा सकता है। हैक होने के बाद मोबाईल या कम्प्यूटर को हैकर अपने नियंत्रण में लेकर आपके अकाउंट से पैसा निकालकर धोखाधड़ी कर सकते है। इस तरह के मामले सामने आ रहे है, इन सभी से सावधान रहने की आवश्यकता है। जिन मामलों में वाहन स्वामी तक मोबाईल संदेश या डाकघर के माध्यम से चालान प्रेषित नही हो पाता है उन मामलों में ट्राफिक पुलिस ई-चालान को उल्लंघनकर्ता वाहन स्वामी के मोबाईल नंबर में कॉल कर ई-चालान की सूचना देती है और वाहन स्वामी की सहमति पर उनके वाट्सअप में चालान को भेजा जाता है। किसी भी वाहन स्वामी के मोबाईल नंबर में वाट्सअप पर सीधे ई-चालान नही भेजा जाता। यदि वाट्सअप के माध्यम से ई-चालान प्राप्त हो रहा है तो दिए गये लिंक में जाकर चालान डाउनलोड न करें। फर्जी लिंक से दूर रहे और ई-चालान की सही जांच कर पुष्टि हेतु विभाग के अधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें।
ई-चालान देखने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाइट ‘‘ई-चालान डाट परिवहन डाट गव डाट इन‘‘पर जाना होगा। यहॉ ई-चालान के पेज में जाकर पे ऑनलाईन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद चालान नंबर एवं कैप्चा कोड भरना होगा, फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसको डालकर चालान का पूरा विवरण प्राप्त किया जा सकता है। यही तरीका सुरक्षित एवं विश्वसनीय है।
ट्रैफिक पुलिस की अपील-विगत दिनों ई-चालान भेजकर साइबर ठगों द्वारा की गयी ठगी के मामले प्रकाश में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश में यातायात पुलिस वाहन स्वामियों से अपील करती है कि अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें, ई-चालान का संदेश प्राप्त होने पर परिवहन विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर ही जाकर पहले चालान की सत्यता की जांच कर ले या ट्राफिक आफिस कालीबाड़ी के ई-चालान शाखा में जाकर पूछताछ करने के उपरांत ही भुगतान करें। वाट्सअप में ई-चालान प्राप्त होने पर सतर्क रहें, डाट एपीके जैसे लिंक को डाउनलोड न करें। रायपुर शहर की कैमरे से निगरानी की जा रही है, यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाए। ई-चालान की कार्यवाही से बचें।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

Policewala
Policewala

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पुलिस ने लोगों के बीच जाकर किया जनसंवाद

कटनी/बहोरीबंद निरीक्षक थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया व्दारा बहोरीबंद थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम...

हथियारों के जखीरे के साथ आरोपी तस्कर, पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर की गिरफ्त में।

हथियारों के जखीरे के साथ आरोपी तस्कर, पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर की...

“उत्कृष्ट अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी”– रीना मालपानी

“उत्कृष्ट अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी”– रीना मालपानी इंदौर मध्य प्रदेश भाषा की...