मंडला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेशनुसार खुल्ले में मीट मुर्गा मछली बिक्री में पूर्णतः प्रतिबंध है !जबलपुर से मंडला राष्ट्रीय राज मार्ग बीजाडांडी में मुर्गा मछली का सरेआम बाजार लगा हुआ है !आम जनता का जीना दुस्वार हो गया है ! मीट मुर्गा से निकलने वाला कचरा नाले में फेंका जा रहा जिससे नाना प्रकार कि बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ बताया गया मीट मछली मुर्गा दुकान के अंदर खोलने के नियम है एवं काला पर्दा सामने लगाना अनिवार्य !यहाँ सब जान के भी अनजान है !दूकानदार खुले आम बिक्री में लगे है पुलिस और सम्बंधित बिभाग तमाशबीन बनी है !चिकिन मछली प्रतिबंध के बावजूद नेशनल हाइवे सड़क किनारे चिकन और मछली की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। विभागीय हाँथ पर हाँथ धरे पूरा नाजारा देख रहे है ! आम लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। ऐसे में खुले में चिकन-मछली बेचने और काटने पर पाबंदी लगाने का निर्देश बेअसर दिख रहा है। बीमारी को रोकने की तैयारी हवा हवाई साबित हो रही।
संबाददाता फिरदौस खान
Leave a comment