मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान अंतर्गत मैहर जिले में नशामुक्ति हेतु लगातार विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज लोक मान्य तिलक विद्यालय पुरानी बस्ती मैहर में मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत (महिला ) जिला इकाई मैहर की टीम के सहयोग से पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर अग्रवाल की उपस्थिति में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों को बताते हुए समाज के हर वर्ग के लोगों को नशे से दूर रहने एवं संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को नशा न करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा । पुलिस अधीक्षक ने नशे के दुष्परिणमो को दिखाने वाले बच्चो के द्वारा तैयार किये गए पोस्टरो का अवलोकन किया ,बच्चो ने गीत और नुक्कड नाटक के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया । अंत मे सभी उपस्थित जनो को नशे से दूरी बनाए रखने की शपथ दिलाई गई ।
उक्त कार्यक्रम मे निरीक्षक अनिमेष दिवेदी, निरीक्षक विजय त्रिपाठी, निरीक्षक महेन्द्र मिश्रा ,एस आई लक्ष्मी बागरी , आरक्षक संजय सिंह. मुकेश दिवेदी, वार्ड पार्षद अर्चना चौरसिया, रवि शंकर सोनी , विनोद चौरसिया ,मानवाधिकार सुरक्षा संगठन मैहर की जिलाध्यक्ष शोभा मिश्रा सहित पूरी मानवाधिकार टीम ,लोक मान्य तिलक विद्यालय के स्टाफ ,बच्चे एवं स्वयं सहायता समूहो के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी द्वारा अल्ट्राटैक फैक्टरी मैहर में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम लोगों को नशे से दूरी बनाए रखने की शपथ दिलाई।
थाना बदेरा , रामनगर एवम अमदरा पुलिस के द्वारा भी स्कूलों, थाना परिसर एवम सार्वजानिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment