- Share
- सार्वजनिक स्थान पर रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते 08 आरोपीगण रंगेहाथ पकड़ाये&url=https://policewala.org.in/?p=46646" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- सार्वजनिक स्थान पर रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते 08 आरोपीगण रंगेहाथ पकड़ाये https://policewala.org.in/?p=46646" target="_blank" rel="nofollow">
सक्ती,
आरोपीगण के कब्जे नगदी रकम 4710 रूपये, 06 नग विभिन्न कंपनी का मोबाईल कीमती 180000 रूपये लगभग, पांच बंडल ताश की गड्डी, चटाई, मोमबत्ती कुल जुमला कीमती 185710 रूप्ये को जप्त
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा अवैध जुआ/सट्टा तथा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदशन में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा था कि मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम देवरमाल में मुड़ापार के पास कुछ जुआड़ियान तासपत्ती से रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के गवाहान के उपस्थिति में विधिवत रेड कार्यवाही किया गया जो कुछ जुआड़ियान पुलिस को देखकर भाग गये तथा मौके पर जुआड़ियान 01. अश्वनी कुमार पिता कन्हैया लाल 33 वर्ष, 02. पुरान सिदार पिता मंगल सिंह सिदार उम्र 30 वर्ष, 03. तुषार सिदार पिता अमर सिंह उम्र 25 वर्ष, 04. रोशन कुमार केंवट पिता संतोष कुमार उम्र 36 वर्ष, 05. तेजप्रकाश खुंटे पिता सोनसाय उम्र 27 वर्ष, 06. साधूसिंह सिदार पिता चिरोंजी लाल उम्र 28 वर्ष, 07. अमृत लाल खंुटे पिता पीलाराम खुंटे उम्र 37 वर्ष, 08. पद्मालोचन कुम्हार पिता गोरेलाल उम्र 19 वर्ष सभी साकिनान ग्राम देवरमाल, थाना व जिला सक्ती जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े गये। जिसे फड़ एवं पास से नगदी रकम 4710 रूपये, 05 नग विभिन्न कंपनी का मोबाईल कीमती 180,000रूपये, पांच बंडल ताश की गड्डी, चटाई, मोमबत्ती कुल जुमला कीमती 185710 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपीगण का कृत्य धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से गिरफ़्तारी कर विधिवत कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि उपेन्द्र यादव, आरक्षक श्याम गबेल, महासिंह सिदार, यादराम चंद्रा, शैलेन्द्र देवांगन, चित्रकेतु लहरे, पवन शुक्ला, प्रमोद खाखा व कुंवर बज्रसेन लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment