- Share
- छिंदवाड़ा कुंडीपुरा पुलिस ने गुम हुए 80 हजार के जेवर लौटाए, प्रार्थी ने जताया आभार&url=https://policewala.org.in/?p=46534" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- छिंदवाड़ा कुंडीपुरा पुलिस ने गुम हुए 80 हजार के जेवर लौटाए, प्रार्थी ने जताया आभार https://policewala.org.in/?p=46534" target="_blank" rel="nofollow">
छिंदवाड़ा l ईमानदारी और तत्परता का परिचय देते हुए थाना कुंडीपुरा पुलिस ने एक प्रार्थी के गुम हुए सोने के जेवर सुरक्षित वापस दिलवाएबी।
जानकारी के अनुसार, तरुण पिता टीकाराम साहू निवासी चांद (हाल निवासी बसंत कॉलोनी, छिंदवाड़ा) ने थाने में उपस्थित होकर बताया कि उनकी जेब से सोने की झुमकी का बॉक्स आर्य समाज स्कूल के पास कहीं गिर गया है। काफी तलाश के बाद भी बॉक्स नहीं मिलने पर उन्होंने थाने में सूचना दी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए। फुटेज में एक व्यक्ति को बॉक्स उठाते हुए देखा गया, जिसकी पहचान राजेंद्र पाल के रूप में हुई। पूछताछ में राजेंद्र पाल ने बताया कि बॉक्स उन्हें सड़क पर गिरा हुआ मिला था। उन्होंने वह डिब्बी पुलिस को सौंप दी। बाद में पुलिस ने झुमकी सुरक्षित रूप से प्रार्थी तरुण साहू को लौटा दी।
पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से कुल ₹80,000 कीमती सोने की झुमकी आवेदक को वापस मिल सकी। इस कार्य में थाना प्रभारी कुंडीपुरा महेंद्र भगत , एएसआई राजेश शर्मा, एचसी रविंद्र ठाकुर, आरक्षक राजेंद्र पाल और जीवन रघुवंशी की अहम भूमिका रही। अमित मिश्रा_ब्यूरो छिंदवाड़ा
Leave a comment