Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">छिंदवाड़ा कुंडीपुरा पुलिस ने गुम हुए 80 हजार के जेवर लौटाए, प्रार्थी ने जताया आभार</span>
Policewala

छिंदवाड़ा कुंडीपुरा पुलिस ने गुम हुए 80 हजार के जेवर लौटाए, प्रार्थी ने जताया आभार

छिंदवाड़ा l ईमानदारी और तत्परता का परिचय देते हुए थाना कुंडीपुरा पुलिस ने एक प्रार्थी के गुम हुए सोने के जेवर सुरक्षित वापस दिलवाएबी।

जानकारी के अनुसार, तरुण पिता टीकाराम साहू निवासी चांद (हाल निवासी बसंत कॉलोनी, छिंदवाड़ा) ने थाने में उपस्थित होकर बताया कि उनकी जेब से सोने की झुमकी का बॉक्स आर्य समाज स्कूल के पास कहीं गिर गया है। काफी तलाश के बाद भी बॉक्स नहीं मिलने पर उन्होंने थाने में सूचना दी।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए। फुटेज में एक व्यक्ति को बॉक्स उठाते हुए देखा गया, जिसकी पहचान राजेंद्र पाल के रूप में हुई। पूछताछ में राजेंद्र पाल ने बताया कि बॉक्स उन्हें सड़क पर गिरा हुआ मिला था। उन्होंने वह डिब्बी पुलिस को सौंप दी। बाद में पुलिस ने झुमकी सुरक्षित रूप से प्रार्थी तरुण साहू को लौटा दी।

पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से कुल ₹80,000 कीमती सोने की झुमकी आवेदक को वापस मिल सकी। इस कार्य में थाना प्रभारी कुंडीपुरा महेंद्र भगत , एएसआई राजेश शर्मा, एचसी रविंद्र ठाकुर, आरक्षक राजेंद्र पाल और जीवन रघुवंशी की अहम भूमिका रही। अमित मिश्रा_ब्यूरो छिंदवाड़ा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पुलिस ने लोगों के बीच जाकर किया जनसंवाद

कटनी/बहोरीबंद निरीक्षक थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया व्दारा बहोरीबंद थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम...

हथियारों के जखीरे के साथ आरोपी तस्कर, पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर की गिरफ्त में।

हथियारों के जखीरे के साथ आरोपी तस्कर, पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर की...

“उत्कृष्ट अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी”– रीना मालपानी

“उत्कृष्ट अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी”– रीना मालपानी इंदौर मध्य प्रदेश भाषा की...