उमरिया मध्यप्रदेश
मानवता की पेश करें मिशाल बेजुवानों को भीषण गर्मी में पिलाएं पानी : दिलीप पांडे
लगातार बढ़ती जा रही भीषण गर्मी मानव जीवन के अलावा पशु पक्षियों के लिए भी दुष्कर बन गई हैl मित्रों हम सभी सनातनी है। और सनातन धर्म मे भूखे को भोजन कराना प्यासे को पानी देना,असहाय की सहायता करना बेजुवानो के हितार्थ कार्य करना बेहद पुण्य दायक कार्य माने गए है। हमारे धर्म शास्त्रों ने हमारे धर्म गुरुओं ने हमे सेवा कार्य करने की आज्ञा दी है। आत्मा किसी भी शरीर मे हो वह होती परमात्मा से युक्त ही है। बेजुवानो कि सेवा का अपना एक विशेष महत्व है। भगवान श्रीराम जी ने नन्ही गिलहरी को भी स्नेह दिया है और जटायु जी को भी। मेरे कान्हा ने गौवंश को संरक्षण दिया है। और गोपाल कहलाये। मेरे महादेव तो पशुपतिनाथ ही है। नंदी महाराज से लेकर चींटी और सभी की चिंता करते है। कुल मिलाकर सेवा ही हमारे सनातन का मूल सार है। सेवा कार्यो से ही नारायण प्रशन्न होते है और नर के उन्नति का मार्ग प्रशस्त करते है।गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी पानी की ब्यबस्था कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। हम सभी का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है। सुबह आंखें खुलने के साथ ही घरों के आस-पास गौरेया, मैना व अन्य पक्षियों की चहक सभी के मन को मोह लेती है। घरों के बाहर फुदकती गौरेया बच्चों सहित बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है। गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें। जिले में तापमान बढऩे लगा है। आने वाले सप्ताह मेंअधिक गर्मी पडऩे की संभावना है। गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है, लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। पानी न मिले तो पक्षी बेहोश होकर गिर पड़ते हैं। अंततः जल आभाव में उनका जीवन समाप्त हो जाता हैl बालकनी में छत के छज्जे में घर मे लगे पेड़ो में या छाया वाली जगह पर मिट्टी के पात्रों का उपयोग कर हम पक्षियों के लिए जल की ब्यवस्था कर सकते है। साथ ही दाने भी डाल सकते है। ताकि परिंदों को इस भीषण गर्मी में राहत मिल सके और उनका जीवन सुरक्षित हो।घरों के बाहर बर्तन में पानी भरकर ऊँचाई में रखे या बड़े बर्तन में पानी भरकर नीचे रखें, जिससे मवेशी व परिंदे पानी देखकर आकर्षित होते हैं।छत में भी अगर छाया है तो पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें, या छायादार जगह बनाकर वहां पानी के बर्तन भर कर रखें।पक्षियों के लिए टूटे चावल आदि जो भी उनके अनुकूल हो हमे पानी के साथ पक्षियों के लिए उपलब्ध करवाना चाहियेl भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने जिले के समस्त कार्यकर्ताओं से आम जनमानस से बेजुबान जानवरों और पशु पक्षियों के लिए घर के बाहर नियत स्थान बनाने की अपील की है l
बेजुबान पशु पक्षियों को भीषण गर्मी में पिलाकर पानी दे:दिलीप
Leave a comment