Policewala
Home Policewala डिजिटल प्रशिक्षण से दक्ष हो रहे अधिकारी, स्मार्ट प्रशासन गढ़ने की नई पहल
Policewala

डिजिटल प्रशिक्षण से दक्ष हो रहे अधिकारी, स्मार्ट प्रशासन गढ़ने की नई पहल

रायपुर
प्रोजेक्ट दक्ष- हम होंगे स्मार्ट

कलेक्ट्रेट स्थित बीपीओ सेंटर, मल्टीलेवल पार्किंग में जिला स्तरीय अधिकारियों को दिया जा रहा डिजिटल प्रशिक्षण
रायपुर जिले के शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को डिजिटल दुनिया में सशक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक नई पहल करते हुए “प्रोजेक्ट दक्ष : हम होंगे स्मार्ट” की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में शुरू किए गए इस महत्वाकांक्षी अभियान के तहत जिले के सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को तकनीकी रूप से दक्ष और स्मार्ट बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।

प्रोजेक्ट “DAKSH” का अर्थ विस्तार है — D : डिजिटल साक्षरता, A : आत्मनिर्भरता, K : क्षमता विकास, S : स्मार्ट प्रशासन, H : हैप्पी एम्प्लॉयी-हैप्पी सिटिजन।
यानी इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य न केवल कर्मचारियों को तकनीकी रूप से कुशल बनाना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और स्मार्ट भी बनाना है, ताकि प्रशासनिक सेवाओं को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनता केंद्रित बनाया जा सके।

16 जुलाई से आरम्भ हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को कंप्यूटर और मोबाइल की मूलभूत समझ, साइबर सुरक्षा, डेटा गोपनीयता, डिजिटल दस्तावेज़ प्रबंधन सहित MS Word, Excel, Email, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के उपयोग और तकनीकी समस्याओं को स्वयं हल करने जैसे विषयों पर ऑन-हैंड प्रैक्टिकल सत्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर्स की मदद से यह चरणबद्ध प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है, जिसके अंत में मूल्यांकन और प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

प्रोजेक्ट दक्ष के माध्यम से जिला प्रशासन न केवल अपने अधिकारियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ रहा है, बल्कि डिजिटल इंडिया के सपनों को भी धरातल पर साकार करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ा रहा है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ पुलिसवाला न्यूज़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अमरपाटन पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध बडी कार्यवाही

मैहर मध्य प्रदेश 126 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपियों...

टूरिज्म क्विज में चमके डिण्डौरी के होनहार विद्यार्थी — विजेता टीमों को पर्यटन भ्रमण कूपन, करेंगी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में...

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...