Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">आशा ट्रस्ट के तत्वावधान मे बालिकाओं की आत्मरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, इंग्लैण्ड की संस्था “फेयर फाइट” की भी रही सहभागिता</span>
Policewala

आशा ट्रस्ट के तत्वावधान मे बालिकाओं की आत्मरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, इंग्लैण्ड की संस्था “फेयर फाइट” की भी रही सहभागिता

वाराणसी/चौबेपुर

सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में बालिकाओं की आत्मरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भंदहा कला प्रशिक्षण केंद्र पर किया गया। शिविर में लखनऊ, गाजीपुर, वाराणसी, मऊ, बलिया आदि जिलों से कुल 14 बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में रेड ब्रिगेड ट्रस्ट एवं इंग्लैण्ड की संस्था फेयर फाइट की भी सहभागिता रही।

इंग्लैण्ड से आयी हुई प्रशिक्षिका मेरी स्टीवेंस ने आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए, शिविर के दौरान बालिकाएं अपनी सुरक्षा को लेकर जानकारी प्राप्त कर व प्रशिक्षण प्राप्त कर काफी उत्साहित नजर आई। अपनी सुरक्षा को लेकर बालिकाएं इस प्रकार प्रशिक्षण बार- बार प्राप्त करने को आतुर होती नजर आई। प्रशिक्षकों की और से काओं को किक, पंच, लोअर किक, मिडिल किक, अपर किक, सीजर किक के बारे में बताया, इसके अलावा एक बालिका का किसी व्यक्ति द्वारा गला पकड़ऩे पर अपने आप को छुड़ाने, पीछे से पकड़ऩे पर अपने आप को छुड़ाने के गुण सिखाने के साथ ही पंच करने के तरीके भी बताए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के संयोजक ने अजय पटेल ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बालिकाएं अपने- अपने जिले और क्षेत्र में स्कूली बच्चियों को प्रशिक्षित करने के लिए नियमित कार्यक्रम संचालित करेंगी।

आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिलाने का उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर व आत्मविश्वासी बनाना है। जिससे किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति होने पर वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें। कार्यक्रम आयोजन में प्रदीप सिंह, राजकुमार गुप्ता, दीन दयाल सिंह, सुष्मिता आदि का विशेष रूपसे सहयोग रहा।

रिपोर्ट-श्रीकांत उपाध्याय

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

हिंगतड़ा में छात्रा बॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन

सरवाड़/अजमेर हिंगतड़ा में छात्रा बॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन निकटवर्ती ग्राम हिंगतड़ा...

छिंदवाड़ा 21 फुट वाले राजाधिराज भव्य विसर्जन शोभायात्रा में पंजाब एवं गुजरात के कलाकार देंगे प्रस्तुति

छिंदवाड़ा 21 फुट वाले राजाधिराज भव्य विसर्जन शोभायात्रा में पंजाब एवं गुजरात...

शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया –

शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया –   🌐...

रायपुर रेलवे स्टेशन के पास खुले में शराबखोरी, आबकारी विभाग पर सवाल

रायपुर रायपुर रेलवे स्टेशन के पास खुले में शराबखोरी, आबकारी विभाग पर...