Policewala
Home Policewala पुलिस अधीक्षक जबलपुर, सम्पत उपाधय के निर्देशानुसार मोहर्रम पर्व को लेकर टिपारी/ताजिया/सवारी रखने वाले आयोजकों की ली गयी बैठक , दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*
Policewala

पुलिस अधीक्षक जबलपुर, सम्पत उपाधय के निर्देशानुसार मोहर्रम पर्व को लेकर टिपारी/ताजिया/सवारी रखने वाले आयोजकों की ली गयी बैठक , दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*

जबलपुर मध्य प्रदेश

मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुये त्योहार को शांति पूर्वक सौहद्रपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनॉक 25-6-25 के शाम 4-30 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में मोहर्रम पर्व पर टिपारी, ताजिया/सवारी रखने वाले आयोजकों की पुलिस अधीक्षक जबलपुर, सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से) के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), द्वारा प्रशासनिक, पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक ली गयी ।


बैठक में एसडीएम पंकज मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुर्मी, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा, नगर पुलिस अधीक्षक गढा आशीष जैन, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट उदय भान बागरी सहित लगभग 65 टिपारी/ताजिया/सवारी रखने वाले आयोजक उपस्थित थे।
मोहर्रम पर्व सदभाव सौहार्द तथा शान्ति के साथ सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आयोजकगणों से व्यवस्थाओं के सम्बंध मे चर्चा करते हुये जानकारी ली गयी, तथा पुलिस एंव प्रशासन स्तर पर जो भी हर सम्भव सहायता की जा सकती है को देने हेतु आश्वस्त किया गया।
बैठक में कहा गया कि मोहर्रम पर्व पर आयेाजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की सूचना आवश्यक रूप से सम्बंधित थाने में देें तथा सभी कार्यक्रम पूर्व परम्परागत होंगे, कोई भी नये कार्यक्रम की शुरूवात की अनुमति नहीं रहेगी।
डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है, अतः इसका उपयोग न किया जाए। प्रत्येक सवारी/ताजिया स्थल पर 2 साउंड बाक्स की ही अनुमति प्रदान की जावेगी अतः 2 साउंड बाक्स से अधिक न लगाये जायें ।
मोहर्रम पर्व के दौरान लंगर बांटा जाता है, लंगर फेंक कर नही, पैकिट में हाथों -हाथ दिया जावे, साथ ही लंगर एैसा हो जिसे सभी लोग ग्राह कर सकंे क्योकि लंगर प्रसाद होता है,। एैसे स्थान जहॉ मंच लगाकर लंगर बांटा जावेगा उसकी पूर्व से सम्बंधित थाने को सूचना दे दें ताकि आवश्यकतानुसार सम्बंधित थाने से व्यवस्था लगायी जा सके।
मोहर्रम की दसवीं तारीख को जुलूस के मार्ग पर लंगर बांटने हेतु बडे बडे ट्रकों का उपयोग किया जाता है, रास्ता सकरा होने के कारण काफी परेशानी होती है, इसे ध्यान मे रखते हुये छोटे वाहनों का उपयोग लंगर बांटने मे किया जाये, जिससे लंगर को हाथ मे देने एवं मार्ग मे चलने मे सहूलियत होगी।
पण्डाल लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आवागमन अवरूद्ध न हो तथा आने जाने वाले आम नागरिको को किसी प्रकार की असुविधा न हो, पण्डाल में सीजफायर आवश्यक रूप से रखना सुनिश्चित करें ताकि छोटी-मोटी अग्नि दुर्घटना को तत्काल नियंत्रित किया जा सके। बारिश हो रही है जिसे ध्यान मे रखते हुये पण्डाल वाटर पू्रफ बनवाये जिससे पण्डाल मे स्थापित सवारी/ताजिया को सुरक्षित रखा जा सके, पण्डाल को चारो तरफ कनात से अच्छी तरह घिरवाया जाये ताकि पण्डाल मे कोई मवेशी न घुस सके, पण्डाल में 2-2 वालेन्टीयर्स समिति के द्वारा लगाये जायें, जो लगातार 24 घंटे पण्डल एवं उसके आसपास उपस्थित रहें, जिनको भी आपके द्वारा लगाया जाता है उनके नाम एवं मोबाईल नम्बर सम्बंधित थाने मे नोट करा दिये जाये ताकि उनसे संवाद रखा जा सके।
विधुत साज सज्जा करवाते समय सुनिश्चित करें कि तार कटे-फटे न हो इससे कभी भी शार्टसर्किट होकर पंण्डाल मे आग लगने की संभावना बनी रहती तथा विद्युत साज सज्जा छोटे बच्चों की पहुंच से दूर हो । कोई भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस एंव प्रशासन को दें, आप अपनी तरफ से कोई पहल न करें, आपकी सूचना पर तत्काल पुलिस पहुचेगी तथा उत्पन्न हुई समस्या का तत्काल निराकरण किया जावेगा।

चेतन तिवारी
जिला ब्यूरो जबलपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज का मनाया 58 वा दीक्षा दिवस

सरवाड़/अजमेर आज सकल दिगम्बर जैन समाज सरवाड़ द्वारा जैनाचार्य आचार्य श्री 108...

जल गंगा संवर्धन अभियान से पुनर्जीवित हुए सूखे तालाब

मंदसौर -:  30 जून 25/ मध्यप्रदेश सरकार की मंशानुसार, प्रदेश में 30...

“ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है” – विधायक पुरंदर मिश्रा

रायगढ़ स्थानीय बंजारी माता मंदिर परिसर में आज जिला उत्कल ब्राह्मण विकास...

अब आम जनता क्यूआर कोड स्कैन कर, पुलिस की कार्यप्रणाली व उसके व्यवहार के संबंध में दे सकेगी अपना फीडबैक।

इंदौर मध्य प्रदेश डीजीपी मध्यप्रदेश ने फीडबैक क्यूआर कोड का लोकार्पण कर...